Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

फिर झूठ बोल गया राहुल गांधी,पब्लिक ने ही लताड़ा

 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने संसद में भी अपना पक्ष रखते हुए कुछ ऐसी बातें कहीं कि हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है. संसद भवन में राहुल गांधी ने अयोध्या के व्यापारी और जमीनों के अधिग्रहण मुआवजे पर अपना पक्ष रखा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या के लोगों के दिलों में डर पैदा किया और फिर मंदिर के उद्घाटन में भी नहीं बुलाया. इसी बारे में लोकल 18 ने बात की अयोध्या के व्यापारियों से. आइए जानते हैं उनका राहुल गांधी के बयान पर क्या कहना है.

राहुल के बयान पर व्यापारियों ने क्या कहा?
लोकल 18 से बात करते हुए एक व्यापारी ने कहा, ‘राहुल गांधी केवल हवा में बात करते हैं. जमीनी स्तर पर उतरे और जाने की किसको क्या मिला है. मोदी और योगी के राज्य में हम लोग बहुत खुश और खुशहाल हैं. हमारे यहां व्यापार बढ़ गया है. हमारे हर दिन यहां पर रामनवमी मनाते हैं.’
लोगों ने बुलाया राहुल को अयोध्या
इतना ही नहीं व्यापारियों ने कहा कि अगर राहुल गांधी को इतनी ही फिक्र है, तो वो खुद अयोध्या आएं. हर व्यक्ति से मिलकर पूछें कि उसे कितना मुआवजा मिला और कितनी उसकी जमीन गई है. एक शख्स ने कहा ‘हमारे मुआवजे को राज्य सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से आकलन करने के पश्चात दिया है और इसके साथ ही हमारी मार्केट को खूबसूरत ढंग से सरकारी पैसे पर बनाया गया है.’

आमदनी पर कही ये बात
कुछ व्यापारियों ने तो यह भी कहा कि उनकी दुकानें पहले के मुकाबले चौड़ी हुई हैं. तो कुछ का कहना है कि उनका काम पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. बता दें कि कुछ समय पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम में अयोध्या से बीजीपी को टिकट नहीं मिली थी. इसी वजह से राहुल गांधी ने अपनी स्पीच में अयोध्या पर जोर दिया!

 

Leave a Reply