Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

पुलिस एनकाउंटर में ढेर,2 लाख का बदमाश

यूपी : मथुरा में दो लाख का इनामी बदमाश अमित बावरिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास सोमवार शाम एसटीएफ व मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय दो लाख का इनामी अमित बावरिया ढेर कर दिया गया। एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार के अलावा इंग्लिश पिस्टल, तमंचा, कारतूस आधार कार्ड आदि बरामद किये हैं।

नोएडा एसटीएफ टीम शातिर इनामियों की तलाश में थी, तभी जानकारी मिली कि एक्सप्रेस वे पर कील लगा पट्टा डालकर गाड़ी पंचर कर लूट करने वाला गिरोह एक्सप्रेस वे के नौहझील क्षेत्र में है। इस पर एसटीएफ ने नौहझील पुलिस के साथ सर्विस रोड पर सक्रिय हो गई। गांव पारसौली के समीप बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को देखते ही अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस व एसटीएफ ने बचाव व बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश व दो पुलिस कर्मियों के गोली लग गयी। शातिर के तीन साथी जंगल की ओर भाग गये।

गोली लगने से घायल बदमाश व पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील लेकर आई। हालत चिंताजनक होने पर बदमाश को वहां से मथुरा रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बदमाश की शिनाख्त अमित बावरिया, निवासी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है।

मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया अमित बावरिया टप्पल की लूट में भी शामिल था। गैंग ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पिछले साल कार का टायर पंक्चर करके 10 लाख रुपये लूटे थे। इसी मुकदमे में अमित पर थाना टप्पल से 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था। उसके साथी बबलू बावरिया को भी पुलिस ने जुलाई में एनकाउंटर में मार गिराया था।

यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार लूट हो रही थीं। इसके पीछे एक्सल गैंग का हाथ था, जो कभी गाड़ी पंक्चर कर लूट करता था तो कभी शीशे पर पत्थर मारकर निशाना बनाता था। 24 अक्टूबर 2019 की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर लखनऊ के व्यापारी से दस लाख रुपये की लूट इसी गैंग ने की थी। विजयानंद निवासी आलमआरा लखनऊ साथियों विजय कुमार पटेल निवासी उन्नाव, चालक विकास निवासी बागपत के साथ दादरी गए थे। दादरी के एक बैंक से 10 लाख रुपये निकालकर लखनऊ लौट रहे थे। लखनऊ में अपनी कंपनी में पेमेंट देना था। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा बॉर्डर पर गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। चालक ने पहिया खोला, तभी 5-6 बदमाश लाठी-डंडे लेकर आ गए और दस लाख रुपये लूट ले गए। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला कि लूट में बावरिया गिरोह का हाथ है। जुलाई में एसटीएफ व टप्पल पुलिस ने गिरोह के सदस्य बबलू को मुठभेड़ में मार गिराया था। सोमवार शाम एसटीएफ ने ही बबलू के साथी अमित बावरिया को एनकाउंटर में मार दिया। सीओ खैर मोहसिन खान ने बताया कि अमित बावरिया ने टप्पल में लूट की थी। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था।

Leave a Reply