Friday, June 20, 2025
Uncategorized

सिपाही की हत्या में शामिल,मोहम्मद कादिर,नन्ने खान और अब्दुल का एनकाउंटर

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दबिश देने गई नोएडा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. हमले में नोएडा में तैनात सिपाही सौरभ कुमार के सिर पर गोली लगने से मौत हो गई. सौरभ कुमार की हत्‍या के कुछ ही घंटे बाद नोएडा पुलिस ने हिसाब पूरा कर लिया. नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर में मोस्‍ट वांटेड कादिर उर्फ मंटा के दो साथियों को एनकाउंटर में घायल कर दिया है. बताया गया कि ये दोनों पुलिस टीम पर फायर‍िंग करने में शामिल थे.

दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुआ था हमला
दरअसल, रविवार देर रात मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में बदमाश कादिर उर्फ मंटा की गिरफ्तारी के लिए नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस दबिश देने पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जैसे ही टीम गांव से बाहर निकली, पंचायत भवन के पास घात लगाए बैठे कादिर के करीब 8-10 साथियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके तुरंत बाद फायरिंग शुरू हो गई.

दो बदमाश गिरफ्तार 
पुलिस टीम पर हमला और गोली चलाने वाले में शामिल दो बदमाशों नन्हे और अब्दुल का कुछ ही देर बाद एनकाउंटर कर दिया गया. गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नन्‍हे और अब्‍दुल के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ में घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

शामली के रहने वाले थे शहीद सौरभ कुमार
बता दें कि सौरभ कुमार मूल रूप से शामली जिले के रहने वाले थे और नोएडा में तैनात थे. शहीद सिपाही सौरभ के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कौन है कादिर उर्फ मंटा?
कादिर एक दुर्दांत अपराधी है. उसपर लूट, रंगदारी, हथियारों की तस्करी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, उसने लूट की रकम से अपने गांव में एक आलीशान कोठी बनवाई है. इसमें हाई-टेक कैमरे लगाए हैं. कोठी के मुख्य गेट पर दो बड़े सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. घर पर आने-जाने वालों की हर जानकारी पहले ही पता चल जाती थी.

Leave a Reply