एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया, जानें यूपी-राजस्थान पर क्या कह रहे आंकड़े
महाराष्ट्र में महायुति में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) मिलकर चुनाव लड़े. जबकि महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं.
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव नतीजे आज 23 नवंबर को
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज शनिवार यानी 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन राजस्थान, यूपी में हुए उपचुनाव के भी रिजल्ट आ रहे हैं. चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने सबको चौंका दिया. ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं, अब फलोदी सट्टा बाजार ने चुनाव नतीजों को लेकर जो अनुमान जताया है वह और भी चौंकाने वाला है.