Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

एकता कपूर को हाई कोर्ट ने औकात दिखाई,अश्लीलता के मुद्दे पर

एकता कपूर को जबरदस्त झटका लगा है हाई कोर्ट मध्यप्रदेश से, अश्लीलता और बदतमीजी को लेकर।

हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने टीवी प्रोडूसर एकता कपूर की एक याचिका बुधवार (11 नवंबर 2020) को ख़ारिज कर दी। इस याचिका में एकता कपूर ने उनकी इरोटिक वेब सीरीज XXX2 में भारतीय सेना का तिरस्कार किए जाने के आरोपों को हटाने की मॉंग रखी थी।

रिपोर्टों के अनुसार, जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला का कहना है कि कुछ अश्लील है या नहीं, यह निर्धारित करने के लिए दर्ज साक्ष्य का होना अनिवार्य है। वे कहते हैं, “जहाँ तक इस केस का सवाल है, सीधे तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि एपिसोड अश्लील नहीं है।”

एकता कपूर ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा अपनी वेब सीरीज XXX2 में राष्ट्रीय प्रतीकों का गलत इस्तेमाल करने जैसे खुद पर लगे आरोपों को हटाने की माँग की थी।

एकता कपूर ने अपनी याचिका में कहा था कि चूँकि वो न इसकी निर्माता हैं, न ही निर्देशक, इसलिए उन्हें एपिसोड के विषय-वस्तु का कोई ज्ञान नहीं था। उन्होंने यह भी कहा था की उनका नाम तो एपिसोड के क्रेडिट्स में भी नहीं आता।

इंदौर में रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि इस फिल्म के निर्माताओं ने भारतीय सेना की वर्दी का तिरस्कार किया है। हालाँकि, हाई कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि ऑल्ट बालाजी की मैनेजिंग डायरेक्टर होने के नाते, एकता कपूर को अपने चैनल पर क्या प्रसारित हो रहा है, इसका पूर्ण ‘ज्ञान होना चाहिए’।

एकता कपूर के इस तर्क का कि इंटरनेट इससे कहीं अधिक स्पष्ट अश्लीलताओं से भरा पड़ा है, का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा, “इंटरनेट पर अश्लील चीज़ों की भरमार होने का कारण संबंधित अधिकारियों का इसे रोक पाने में असमर्थता है। यह विफलता किसी याचिका के समर्थन में तर्क के लिए वैध नहीं मानी जा सकती।”

याचिका ख़ारिज करते हुए हाई कोर्ट ने एकता कपूर की इस दलील को भी काट दिया, जिसमें यह कहा गया था कि जिस भी व्यक्ति ने खुद इस सीरीज को देखने के लिए पैसे खर्च किए हों, उसे बाद में कंटेंट के अश्लील होने की शिकायत नहीं करनी चाहिए।

XXX2 में धार्मिक भावनाएँ आहत, भारतीय सेना का तिरस्कार

एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ ओटीटी प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की गई उनकी वेब सीरीज XXX2 में “अनुचित सेक्स सीन” दिखाने के कई आरोप दर्ज हुए हैं।

एकता कपूर ऑल्ट बालाजी की फाउंडर हैं, जिसका मालिकाना अधिकार उनके ही प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के पास है। विवादास्पद दृश्य “प्यार और प्लास्टिक” नाम के एक एपिसोड में प्रसारित हुआ था।

सोशल मीडिया सेलेब्रिटी विकास पाठक, जो ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी चर्चित हैं, ने भी एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। हिंदुस्तानी भाऊ के अनुसार, वेब सीरीज का एक एपिसोड यह दिखाता है कि फौजी की पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंधों में लिप्त होती है, जबकि उनके फौजी पति अपने परिवार से दूर होते हैं।

 

Leave a Reply