इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाले को अन्य मुद्दों की आड़ में छिपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते ठाकुर ने उन्हें ‘मनी श्श्श…’ बताया, साथ ही उन पर पैसा बनाने तथा चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।
आप सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया के नाम बदलने पर कहा, ‘यह बहुत ही गलत बात है, अनुराग ठाकुर को शायद सिसोदिया वंश का इतिहास नहीं पता है। महाराणा प्रताप के वंशज हैं मनीष सिसोदिया और आप उनका टाइटल हटा दे रहे हैं, नाम बदल दे रहे हैं। उनके वंश के लोग माफ नहीं करेंगे अनुराग ठाकुर को। पहले सिसोदिया वंश का इतिहास पढ़िए फिर नाम बदलने का साहस कीजिए।’
संजय सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘महाराणा प्रताप के नाम को एक शराब के माफिया से जोड़कर बहुत बड़ी गलती कर रहे हो आप मनीष सिसोदिया के ऊपर चोरी घोटाले रिश्वतख़ोरी के मामले दर्ज है चोरों भ्रष्टाचारियों के साथ महाराणा का नाम मत जोड़ो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘संजय सिंह, जेल का डर इतना सता रहा कि महाराणा प्रताप जी का नाम इस्तेमाल कर रहे हो, ठीक वैसे ही जैसे राहुल, प्रियंका, सोनिया, नेहरू का इस्तेमाल करते हैं। अगर सब ठीक है तो डरना क्यों और हो हल्ला क्यों करना। आप टेस्ट बेंच पर हो, साफ हो तो साफ ही निकलोगे।’ एक यूजर ने लिखा, महान पुरषों को तो बख्श दो मतलबी नेताओं, सत्ता के लालची कहीं के।’ ऐसे ही बड़ी संख्या में यूजर सोशल मीडिया पर संजय सिंह के बयान का विरोध कर रहे हैं।