रंगीन मिजाज दरोगा का रंग उतरा….
मुरादाबाद में कटघर थाने में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार सिंह पर महिला पुलिसकर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि जितेंद्र कुमार सिंह उन लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मिलने के लिए बुलाते हैं. कहते हैं कि मुझसे मिलने आ जाओ, मनचाही ड्यूटी मिलेगी. महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही कटघर सीओ को मामले की जांच सौंपी है.
दरअसल, इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एसएसपी हेमराज जी मीणा के पास एक गुमनाम पत्र आया. ये पत्र कटघर थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की ओर से भेजा गया था. पत्र में दरोगा जितेंद्र कुमार सिंह की करतूतों का पूरा कच्चा चिट्ठा था. इसके साथ एक चैट भी दी गई थी. बताया जा रहा है कि चैट में दरोगा जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा महिला सिपाहियों को भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट थे. इन मैसेज में दरोगा द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को लेकर अश्लील बातें लिखी गई थीं.
ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेते थे दरोगा
पत्र में लिखा गया था कि जितेंद्र कुमार सिंह महिला सिपाहियों को अपने ऑफिस में जब किसी काम के बहाने बुलाया करते थे तो ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेते थे. एसएसपी का कहना है कि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कटघर सीओ को जांच सौंप दी गई है. जांच करने के बाद सीओ अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
SSP ने दरोगा को लाइन हाजिर किया
वहीं महिलाओं को सुरक्षा देने का दावा करने वाली यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ही सुरक्षा की मांग कर रही हैं. दरोगा की करतूत सुनकर हर कोई शर्मिंदा है. महिला कॉन्स्टेबलों का कहना है कि दरोगा के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. फिलहाल एसएसपी हेमराज जी मीणा द्वारा दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.