Friday, September 13, 2024
Uncategorized

कोलकाता में बलात्कारी ने बदले बयान,आखिर कौन और कितने गुनाहगार,

कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। सीबीआई के हाथ में जांच आने के बाद केस की कड़ियां जुड़ रही हैं। आरोपी संजय रॉय अपनी वकील से बार-बार अपने बेगुनाह होने की बात कह रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी कहा कि वह बेगुनाह है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान संजय रॉय से 10 सवाल पूछे गए, जिसमें यह भी शामिल था कि महिला की हत्या के बाद उसने क्या किया। उसने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि सवाल गलत था क्योंकि उसने उसे (प्रशिक्षु डॉक्टर को) नहीं मारा था। उसने यह भी कहा कि वह डॉक्टर की लाश देख कर भाग गया था।

खून से सनी थी लाश

संजय ने पॉलीग्राफ टेस्ट में दावा किया कि जब वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में दाखिल हुआ तो डॉक्टर बेहोश थी। संजय ने कहा कि उसने 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में महिला को खून से लथपथ देखा था। रॉय ने दावा किया कि डॉक्टर को खून से लथपथ देखकर वह घबरा के कमरे से बाहर भाग गया था।

मौत की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी? 

मीडिया से बातचीत में आरोपी संजय रॉय के वकील ने कहा, “अगर किसी के लिए उस कमरे में दाखिल होना इतना आसान था तो यह संभव है कि संजय के अलावा कोई और भी वहां जा सकता था।” संजय रॉय ने यह भी दावा किया कि वह पीड़िता को नहीं जानता था और उसे फंसाया जा रहा है। जब उससे पूछा गया कि अगर वह निर्दोष है तो उसने पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी तो संजय ने कहा कि उसे डर था कि कोई उस पर यकीन नही करेगा

Leave a Reply