मिलिए झांसी की पूजा जाटव से जिसने अपने तीन पतियों एक बॉयफ्रेंड और एक सास का कत्ल करवा दिया
झांसी में अपनी सास सुशीला देवी की हत्या कराने वाली बहू पूजा जाटव की हिस्ट्री बहुत चौंकाने वाली है।
सिर्फ 29 साल की पूजा ग्वालियर और झांसी में 3 लोगों के साथ शादी या लिव इन में भी रही। एक शातिर क्रिमिनल की तरह स्ट्रैटजी बनाने वाली पूजा का जब अपने पहले पति से झगड़ा हुआ, तो उसने उस पर गोली चलवा दी।
कोर्ट की तारीखों पर आते-जाते पूजा की मुलाकात कल्याण से हुई। पहले दोस्ती, फिर प्यार हुआ। कल्याण के सामने पूजा ने अपनी कहानी में पहले पति को नेगेटिव किरदार में रखा। दूसरी शादी के 6 साल के अंदर कल्याण की हत्या करवा दिया। तब वह कल्याण के बड़े भाई संतोष के टच में आई। संतोष पहले से शादीशुदा था, मगर घर में प्रॉपर्टी थी, इसलिए पूजा पहले संतोष के साथ लिव इन में रही। फिर घर में पत्नी की तरह हक जताने लगी।
जब संतोष की पहली पत्नी से झगड़े बढ़े, तब पूजा ने नया पैतरा अपनाया। 18 बीघा जमीन में 50% जमीन मांग ली। इस पर संतोष और उसके पिता तैयार भी हो गए थे। मगर सास सुशीला देवी को पूजा पर भरोसा नहीं था। पूजा समझ गई कि संतोष उसकी जिंदगी से दूर जा चुका है, अब कल्याण के हिस्से की जमीन वो नहीं छोड़ना चाहती थी।
इसलिए पूजा ने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड अनिल को प्लान में शामिल किया। सुशीला को कैसे मारना है? ये पूजा ने प्लान किया। 125Km दूर कामिनी और अनिल को भेजा। नशे का इंजेक्शन देकर दोनों ने मिलकर सुशीला का गला घोट दिया।
मगर पुलिस सबूतों का पीछा करती हुई, पूजा और कामिनी तक पहुंच गई। दोनों जेल में हैं। कामिनी के बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा को मंगलवार आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया है।
सुनिए पूरी कहानी
24 जून 2025 की शाम, यूपी में झांसी के कुम्हरिया गांव में रहने वाले अजय जब अपने घर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद था। दो दिन पहले वह पोती के जन्मदिन में शामिल होने के लिए, ग्वालियर में अपनी छोटी बहू पूजा जाटव के पास गए थे। बेटा संतोष भी बहू के पास था और घर पर केवल उनकी पत्नी सुशीला ही थी। सोचा कि शायद सुशीला आसपड़ोस में किसी के घर गई होगी, इसलिए अजय दरवाजा खोलकर घर के भीतर दाखिल हो गए। लेकिन, घर में कदम रखते ही अजय के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
पूजा जाटव ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड से झांसी में सास की हत्या करवाई
पूजा जाटव ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड से झांसी में सास की हत्या करवाई
कमरे की अलमारी खुली थी और अंदर रखे रुपये-गहने भी गायब थे। अजय कुछ समझ पाते कि तभी उनकी नजर बेड पर गई, जहां पत्नी सुशीला की लाश पड़ी थी। लाश के मुंह में कपड़ा भी ठूंसा हुआ था। देखने से लग रहा था कि हत्या गला घोंटकर की गई है। पत्नी को इस हाल में देखते ही अजय चीख पड़े और शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने एक महिला और पुरुष को घर में घुसते हुए देखा था।
मामले की खबर पुलिस को दी गई और अजय ने अपनी पत्नी की हत्या का शक बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई पर जताया। रागिनी ससुराल में विवाद के चलते पिछले 8 महीने से अपने मायके में रह रही थी। लेकिन, पुलिस इन दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले पाती, इससे पहले ही रागिनी और उसका भाई थाने पहुंचे और खुद को बेकसूर बताया। अब पुलिस के लिए मामला बेहद पेचीदा हो चला था।