Friday, October 4, 2024
Uncategorized

फ़िल्म अभिनेता रणवीर कपूर करोना पाज़ीटिव,ज्यादा हीरो न बने,सुरक्षित रहें

रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव, मां नीतू कपूर ने किया है कन्फर्म

रणबीर कपूर के बीमार होने की खबरें आ रही थीं। अब उनकी मां नीतू कपूर ने कन्फर्म कर दिया है कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रणबीर को अभी होम क्वॉरेंटीन किया गया है।
neetu kapoor confirms that ranbir kapoor has tested positive for Covid 19

 

कुछ हालिया न्यूज रिपोर्ट में बताया गया था कि रणबीर कपूर की तबीयत खराब है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद रणबीर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अब रणबीर की मां नीतू कपूर ने कन्फर्म कर दिया है कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें घर में क्वॉरेंटीन किया गया है।

नीतू ने इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और वह अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। वह अभी घर पर सेल्फ क्वॉरेंटीन हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं।’

बता दें कि इससे पहले रणधीर कपूर ने बताया था कि उन्हें पता है कि रणबीर की तबीयत ठीक नहीं, लेकिन उन्हें इस बारे में सही-सही जानकारी नहीं कि उन्हें क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इस वक्त शहर से बाहर हैं। रणबीर कपूर से पहले उनकी मां नीतू कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।

 

Leave a Reply