राजा रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा।
सोनम ने ही चारों आरोपियों के रेल टिकट बुक करवाए थे, ट्रेन में चढ़ने से पहले राज कुशवाह का मन बदल गया और वो नहीं गया, मगर
उसके तीन साथी चले गए, सोनम ने इन लड़कों को पैसे भी दिए थे,
राजा को मारने से पहले जब तीनों आरोपियों का मन बदला तो सोनम ने कहा कि
तुम सबको और भी रुपए दूंगी मगर मारना तो पड़ेगा ही।
पूरा मामला धीरे धीरे सामने आ रहा है, सोचिए कितनी घटिया और नीच लड़की है यह।
जानकारी: दैनिक भास्कर से