कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) एक्शन में नजर आ रहा है और विवादित बयानबाजी को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) पर चुनाव प्रचार करने से 48 घंटों का बैन लगा दिया है. इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी को पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगाया था.
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के बिगड़े बोल
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि सीआईएसएफ को चार नहीं, आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी.
सीआईएसएफ आत्मरक्षा में चलाई थी गोलियां
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 350-400 लोगों की भीड़ ने सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को घेर लिया था, जिसके बाद उन्होंने ‘आत्मरक्षा’ में गोली चलाई थी. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों से उनकी राइफलें छीनने की कोशिश हुई थी.
चुनाव आयोग ने दिलीप घोष को भेजा नोटिस
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के उस कथित बयान पर उन्हें नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कई स्थानों पर सीतलकूची जैसी घटना की पुनरावृत्ति होगी.’