Tuesday, July 8, 2025
Uncategorized

बच गया नीले ड्रम में जाने से: पति ने पकड़ा प्रेमी के साथ,करवा दी शादी….

घर क़े रूम मे आधी रात 11 साल छोटे प्रेमी सँग रोमांस कर रही थी 2 बच्चो की माँ, पति ने शादी करवा पत्नि को कर दिया विदा… ड्रम मे पैक होने से बाल बाल बचा

बिहार क़े सहरसा मे 30 वर्ष की शादीशुदा व 2 बच्चो की माँ आरती व 19 वर्ष क़े युवक विशाल को परिवार क़े लोगो ने उस समय पकड़ लिया जब दोनों घर मे ही अंतरंग पलो को एन्जॉय कर रहे थे। आधी रात शोर गुल होने पर गांव क़े लोग आ गए। दोनों को रस्सी मे बांधकर पीटा गया। आरती क़े पति ने खुद ही पत्नि क़े माथे पर लगा सिंदूर धो डाला। पति असहज दिखा.. कभी बच्चो की तरफ देखता तो कभी धर्म पत्नि आरती की और? उसने तुरंत ही फैसला लिया.. आरती का विवाह उसके प्रेमी विशाल से तुरंत कराकर घर से विदा कर दिया।

आरती व उसका पति लार्ड बुद्धा कॉलेज क़े बाहर चाय की दुकान चलाते थे। विशाल भी यही काम करता था.. दोनों की नज़दीकी बढ़ी और पति की गैर मौजूदगी मे प्रेमी को बुला लेती थी। कई बार रात भर दोनों साथ भी रुक जाते थे।
#TrueStory
पति बार बार यही कहता रहा यह तो मरवा देती… मेरी व 2 मासूम बच्चो की जान बच गई।

Leave a Reply