Monday, October 14, 2024
Uncategorized

आमिर खान की चड्डी लाल,जितना किराया हाल का,उतनी भी कमाई नही,पैसे मांगे डिस्ट्रीब्यूटरस ने

Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4 आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। फिल्म ने 4 दिनों में इतना कम कलेक्शन किया है कि ये पिछले 10 सालों में आमिर खान का सबसे लोवेस्ट टोटल है।

Laal Singh Chaddha Box Office Day 4: आमिर खान के लिए बुरा सपना बनी 'लाल सिंह चड्ढा', चार दिन में बस इतनी रही कमाई
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4

नई दिल्ली,। Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, सिनेमाघरों से ज्यादा विवादों में चल रही है। फिल्म को लेकर आमिर खान पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। बावल इतना जबरदस्त है कि अब फिल्म की कमाई पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। हालांकि रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर राहत की खबर आई कि रविवार को लाल सिंह को लेकर लोगों में थोड़ी दिलचस्पी बढ़ी और इसने 15 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। वहीं अगर फिल्म के विशाल बजट की तरफ नजर दौड़ाएं, तो ये आंकड़ा नाकाफी लगेगी। कुल मिलाकर लाल सिंह चड्ढा के लिए आने वाला समय और मुश्किल होने वाला है।

आमिर खान के लिए 4 बाद की वापसी बेस्वाद रही। लाल सिंह चड्ढा ने मल्टीप्लेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मास बेल्ट में फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया गया। रविवार का दिन कुछ अच्छी खबर लेकर आया, फिल्म की कमाई में 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जैसा की उम्मीद की जा रही थी रविवार की छुट्टी का फायदा इन फिल्मों को मिलेगा और हुआ भी वैसा ही। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 180 करोड़ के आस पास है ऐसे में 4 दिनों में इसका 50 करोड़ भी ना कमा पाना आमिर के लिए किसी बेहद खराब सपने जैसा होगा।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही लाल सिंह चड्ढा ने 9.85 से लेकर 10.65 के बीच का बिजनेस किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 38.75 करोड़ हो गई है (यह आंकड़े शुरुआती हैं, इनमें फेरबदल संभव है)। ये हालात तब हैं जब फिल्म को 5 दिन लंबा वीकेंड मिला। आमिर खान की पिछले 10 सालों में ये 4 दिनों में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वैसे अभी 15 अगस्त का एक और दिन बाकी है इसे परफॉर्म करने के लिए, मंगलवार से इसके लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।

डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की मुआवजे की मांग

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि फिल्म की असफलता को देखते हुए इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर खान से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि उन्हें इसके चलते बेहद नुकसान उठाना पड़ा है। चूंकि आमिर इस फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए उन्होंने इसकी असफलता की जिम्मेदारी ली है और अब वे डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई में भी लग गए हैं।

4 दिन में सिर्फ 37 करोड़ रुपए कमा पाई फिल्म

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन इससे कई दिन पहले से सोशल मीडिया पर इसके लिए खिलाफ बायकॉट कैंपेन चल रहा था, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है। फिल्म ने पहले दिन महज 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और वीकेंड ख़त्म होते-होते (रविवार तक) यह फिल्म सिर्फ 37 करोड़ रुपए पर सिमट गई। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है और फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए मेकर्स को तगड़ा घाटा लगता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

4 साल बाद की थी आमिर ने पर्दे पर वापसी

‘लाल सिंह चड्ढा’ से आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां’ 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। आमिर को उम्मीद थी कि अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ उनकी सफल वापसी करा सकती है। लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।  आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ की रीमेक और गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुग़ल’ हैं।

Leave a Reply