Thursday, November 21, 2024
Uncategorized

भाई मानती थी हिंदू महिला,मुसलमान मोहम्मद गुलादमुद्दीन को,घर के पास ही गाड़ दिया

2 दिनों से लापता 50 साल की महिला की हत्या, 6 टुकड़ों में काटी लाश; गड्ढे में दफनाया

राजस्थान के जोधपर से चौंकाने वाली खबर आई है. दो दिनों से लापता 50 साल की एक महिला की 6 टुकड़ों में लाश मिली. महिला की हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े कर आरोपी ने गड्ढे में दफना दिया था. पुलिस ने आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर महिला की लाश को टुकड़ों में बरामद किया है.

Imran Khan claims

India Daily
auth-image
India Daily Live

जोधपुर की 50 साल की एक महिला 2 दिन से लापता थी. महिला का अब शव 6 टुकड़ों में कटा मिला है. पीड़िता के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की प्रारंभिक जांच से पुलिस को जोधपुर में आरोपी के घर तक पहुंचने में मदद मिली.

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान अनीता चौधरी के रूप में की गई है, जिसकी हत्या उसके एक पुराने पारिवारिक मित्र ने की थी. जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली चौधरी दोपहर करीब 2:30 बजे ब्यूटी पार्लर बंद करके घर लौटीं. दोपहर का खाना खाने के बाद वो दोबारा घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी.

हाथ-पैर-गर्दन काट अनीता को जमीन में गाड़ दिया, लाश उस गुलामुद्दीन के घर के पास मिली जिसे कहती थी ‘भाई’: हत्या से पहले JCB से खुदवाया था गड्ढा

राजस्थान के जोधपुर में गुलामुद्दीन और उसके परिजनों ने एक हिन्दू महिला अनीता की नृशंसता से हत्या कर दी। इसके बाद अनीता के शव को ग्राइंडर से काट कर जमीन में दफना दिया गया। गुलामुद्दीन, अनीता के ब्यूटी पार्लर के बगल में दुकान करता था और अनीता उसे अपना भाई मानती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी 27 अक्टूबर, 2024 से ही लापता थीं। उनकी तलाश में पुलिस ने CCTV खंगाला तो वह गुलामुद्दीन के घर के पास जाकर खत्म हुई। इसके बाद गुलामुद्दीन के घरवालों ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली।

गुलामुद्दीन के घरवालों ने घर के सामने गड्ढे में शव होने की बात बताई। इसके बाद खुदाई में अनीता चौधरी का कटा हुआ शव मिला। उनके हाथ-पैर सर सब अलग कर दिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी को पकड़ लिया है वहीं गुलामुद्दीन की तलाश जारी है। महिला के बेटे ने बताया है कि अनीता गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थीं।

Leave a Reply