गुजरात के पंचायत, नगर पालिका चुनावों में भी बीजेपी ने निकाय चुनावों की तरह ही परचम लहराया है। बीजेपी ने शहरी क्षेत्रों में 1,967 सीटों पर जीत हासिल की है। यही नही पंचायतों में भी 735 स्थानों पर भगवा लहराया है। शहरी क्षोत्रों में कांग्रेस को 356 और जिला पंचायतों में 157 सीटों पर ही जीत मिली है। इस तरह कांग्रेस को करारी हार मिली है और इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां रविवार को वोटिंग हुई थी। इससे पहले निकाय चुनाव के नतीजों में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया था और अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामगर और भावनगर में जबरदस्त जीत हासिल की थी। कांग्रेस सभी जगह पस्त रही थी। हालांकि आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम में 27 सीटें जीतकर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। यही नहीं सूरत में पार्टी मुख्य विपक्षी दल भी बन गई है। इस जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने सूरत का दौरा भी किया था।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 81 म्युनिसिपलिटीज की 8,474 सीटें हैं और 31 जिला पंचायतों, 231 तालुका पंचायतों की सीटें हैं। इनमें से 237 सीटों पर निर्विरोध ही चुनाव हो गया। वहीं दो तालुका पंचायतों में कोई पर्चा ही नहीं दाखिल किया गया। इस तरह से कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुआ था। इनमें से 8,161 पर बीजेपी ने अपने कैंडिडेट उतारे थे। कांग्रेस ने 7,778 सीटों पर प्रत्याशी दिए थे। आम आदमी पार्टी ने 2,090 प्रत्याशी उतारे थे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौर से ही आम आदमी पार्टी गुजरात की राजनीति में सक्रिय है और सूरत नगर निगम की जीत उसके लिए बड़ी सफलता है।
Gujarat Result: स्थानीय निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, गोधरा में ओवैसी की पार्टी का चला सिक्का
गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है तो कांग्रेस का प्रदर्शन यहां भी बेहद खराब रहा. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 7 में जीत हासिल कर ली. कांग्रेस इससे पहले नगर निगम चुनाव में भी बुरी तरह से हार गई थी.
हाइलाइट्स
- तहसील पंचायत में बीजेपी को मिली 3351 सीट
- जिला पंचायत में कांग्रेस के खाते में गई 169 सीट
- नगरपालिका चुनाव में 17 सीटों पर AIMIM जीती
- नगरपालिका में एसपी, बीएसपी, एनसीपी की भी जीत
स्थानीय निकाय चुनाव के फाइनल रिजल्ट
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. तहसील पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी को 31 सीटें मिली हैं. नगरपालिका चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने 17 सीटें हासिल की हैं.
तहसील पंचायत 4771/4771
बीजेपी – 3351
कांग्रेस – 1252
AAP – 31
निर्दलीय – 115
बीएसपी – 4
अन्य पार्टी – 16
जिला पंचायत- 979/979
बीजेपी – 800
कांग्रेस – 169
AAP- 2
अन्य पार्टी -4
निर्दलीय -3
बीएसपी -1
नगरपालिका – 2720/2720
बीजेपी – 2085
कांग्रेस – 386
AIMIM – 17
AAP – 9
बीएसपी – 6
एनसीपी -5
एसपी -14
अन्य दल – 24
निर्दलीय – 171
AIMIM को 28 सीटों पर मिली जीत
AIMIM का अब तक का प्रदर्शन
मोडासा – 12/8
गोधरा – 8/7
भरूच – 8/1
शाम 7 बजे तक निकाय चुनाव के परिणाम
शाम 7 बजे तक गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम.
तहसील पंचायत (4774/4731)
बीजेपी – 3322
कांग्रेस- 1243
निर्दलीय (AIMIM भी शामिल) – 115
AAP-31
बीएसपी -4
अन्य -16
जिला पंचायत (980/962)
बीजेपी – 785
कांग्रेस- 167
AAP-2
बीएसपी -1
निर्दलीय (AIMIM भी शामिल) – 3
अन्य- 4
नगरपालिका (2720/ 2659)
बीजेपी – 2063
कांग्रेस- 385
निर्दलीय (AIMIM भी शामिल) – 172
AAP- 9
बीएसपी – 6
अन्य – 24
गोधरा में 7 सीटों पर AIMIM को मिली जीत
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में शानदार प्रदर्शन किया है. गोधरा की 44 सीटों में से एआईएमआईएम ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसमें 7 में जीत हासिल की. इसके अलावा भरुच में भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
जिला पंचायत में खाता नहीं खोल सकी कांग्रेस
नगर निगम के बाद आज मंगलवार को नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद खराब रहे हैं. राज्य के सभी जिला पंचायतों में कांग्रेस की हार हुई है, जबकि 2015 के चुनाव में 31 में से 22 पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
जीत सुशासन के एजेंडे का पुरजोर समर्थनः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरातभर में नगरनिगम, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणामों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि गुजरात के लोग बीजेपी के विकास और सुशासन के एजेंडे का पुरजोर समर्थन करते हैं. मैं गुजरात के लोगों को उनके अटूट विश्वास और बीजेपी के लिए प्यार के लिए सलाम करता हूं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया है. अमित चावड़ा ने हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.
शाम 4 बजे तक का चुनाव परिणाम
शाम 4 बजे तक गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम
तहसील पंचायत- 4774/3514
भाजपा- 2720
कांग्रेस- 994
AAP-27
निर्दलीय – 91
बीएसपी- 4
अन्य -13
जिला पंचायत – 980/749
भाजपा- 651
कांग्रेस- 137
AAP- 1
बीएसपी -1
निर्दलीय – 3
अन्य- 4
नगरपालिका- 2720/1954
भाजपा- 1762
कांग्रेस- 320
AAP- 9
AIMIM- 9
निर्दलीय – 134
बीएसपी -2
अन्य- 12
एआईएमआईएम की जीत पर ओवैसी की बधाई
असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के मोडासा में एआईएमआईएम की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कि मोडासा के लोगों की ओर से प्यार देने और उनके वोट के लिए भरोसा करने पर एआईएमआईएम आभारी है. अब हम मोडासा में मुख्य विपक्षी दल हैं और इंशाल्लाह हम अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ पूरी भूमिका निभाएंगे. हमारी गुजरात चुनाव टीम और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को इसके लिए बधाई.
महेसाना में बीजेपी का जश्न
महेसाना में जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
मोडासा में एआईएमआईएम बनी मुख्य विपक्ष
अरावली जिले के मोडासा नगरपालिका चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 12 में से 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. इस जीत के साथ एआईएमआईएम ने कांग्रेस के पास से विपक्ष का पद छीन लिया है. मोडासा नगरपालिका की 9 सीट जीतने के साथ ही ओवैसी की पार्टी अब प्रमुख विपक्ष के तौर पर बीजेपी के सामने होगी.
ये है 2 बजे तक के नतीजे
जिला पंचायत : 653/980
बीजेपी : 550
कांग्रेस : 91
अन्य :12
तहसील पंचायत : 2814/4774
बीजेपी : 2228
कांग्रेस : 516
अन्य : 70
नगरपालिका 2206/2720
बीजेपी :1655
कांग्रेस : 480
अन्य : 71
एक वोट से जीती बीजेपी
गुजरात चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. एक वोट से गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई है. जबकि अमरेली के धारी में भाडेल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की 2 वोट से जीत हुई है.
दोपहर 1 बजे तक के नतीजे
दोपहर 1 बजे तक आए नतीजों में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब है.
जिला पंचायत : 403/980
बीजेपी : 315
कांग्रेस : 075
अन्य : 013
तहसील पंचायत : 2018/4774
बीजेपी : 1620
कांग्रेस : 368
अन्य : 030
नगरपालिका : 1791/2720
बीजेपी : 1395
कांग्रेस : 365
अन्य : 031
गुजरात में आप का शानदार प्रदर्शन
गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. दोपहर 11:30 बजे तक आप 46 सीटों पर जीत चुकी है.
जिला पंचायत : 06
तहसील पंचायत :18
नगरपालिका : 22
अबतक कुल : 46
अब तक के नतीजे
नगरपालिका- 2720 / 904
BJP – 672
Congress – 203
Aap – 22
Others – 7
ज़िला पंचायत – 980 / 265
BJP – 187
Congress- 65
Aap – 2
Independent- 11
तहसील पंचायत – 4774/919
BJP- 718
Congress – 177
Aap – 18
Independent- 6
शहरों के बाद अब गांवों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान
गुजरात के शहरों के बाद अब गांवों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. साबरकांठा में कांग्रेस विधायक का बेटा चुनाव हार गया है. विधायक अश्विन कोटवाल का बेटा यश कोटवाल तहसील पंचायत चुनाव में हार गया है. प्रदेश के 31 जिला पंचायतों में से 20 पर बीजेपी आगे चल रही है.
नतीजे – 8474 / 318
BJP – 308
Congress – 09
AAP – 01
Independent- 02
आने लगे चुनाव के नतीजे
चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है. मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर -1 बीजेपी के पैनल की जीत हुई है. मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है