कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस के लिए शुक्रवार को शर्मनाक स्थिति बन गई. पार्टी के एमएलसी प्रकाश राठौड़ (Prakash Rathod) विधान परिषद में अपने मोबाइल पर अश्लील क्लिप देखते दिखाई दिए. कुछ कैमरा पर्सन द्वारा ली गई तस्वीरें दिखाती हैं कि राठौड़ पोर्न क्लिप देख रहे थे. बाद में राठौड़ ने मीडिया से कहा कि वो इंटरनेट पर कुछ नहीं देख रहे थे बल्कि मोबाइल से अवांछित वीडियो डिलीट कर रहे थे.
राठौड़ ने दी सफाई-डिलीट कर रहा था पुराने वीडियो
राठौड़ ने कहा-मैं सामान्य तौर पर सदन में मोबाइल लेकर नहीं आता. लेकिन इस बार मुझे कुछ सवाल पूछने थे और इसी वजह से मैं फोन चेक कर रहा था. मैंने महसूस किया कि मेरा स्टोरेज फुल है और फिर मैंने वीडियो क्लिप्स डिलीट करने शुरू किए.
BJP का आरोप- भरे सदन में पोर्न देख रहा था कांग्रेस का यह दिग्गज नेता, इस्तीफे की मांग
एक राजनीतिक घटना के बाद कर्नाटक में मचा सियासी घमासान
भाजपा ने की कांग्रेस नेता व एमएलसी के निलंबन की मांग
नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के बीच दक्षिण राज्य कर्नाटक ( Karnataka ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक राजनीतिक घटना के बाद से राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। दरअसल, विपक्ष ने कांग्रेस नेता और विधान परिषद सदस्य प्रकाश राठौड़ ( Congress Leader And Legislative Council Member Prakash Rathore ) पर बड़ा आरोप लगाया है। विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस नेता सदन कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल में पोर्न देख रहे थे। विपक्ष ने इसको सदन की गरीमा का हनन बताते हुए एमएलसी के इस्तीफे की मांग की है।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
दरअसल, कनार्टक के कांग्रेस विधान परिषद सदस्य प्रकाश राठौड़ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एमएलसी राठौड़ सदन में अपने फोन पर मीडिया स्टोरेज काके क्लियर करते हुए नजर आ रह हैं। इस दौरान दूसरी क्लिप के बीच उनके मोबाइल पर कुछ अश्लील क्लिप चलती देखी गईं। हालांकि वीडियो में एमएलसी उन अश्लील क्लिपों पर क्लिक करने नहीं देखे गए। वह मोबाइल पर सर्फिंग करते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
न्यूज चैनल ने एमएलसी का मोबाइल सर्फ करते हुए वीडियो चला दिया
यह मामला चर्चा तक तब आया जब एक स्थानीय न्यूज चैनल ने कांग्रेस एमएलसी का मोबाइल सर्फ करते हुए वीडियो चला दिया। इस बीच कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मोबाइल स्टोरेज फुल हो गया था, इसलिए वह कोई जरूरी फाइल डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे। इसलिए वह मोबाइल स्टोरेज को खाली कर रहे थे। कांग्रेस नेता ने सभी न्यूज चैनलों से सच्चाई दिखाने की अपील की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने राठौड़ को निलंबित किए जाने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि वह इस कृत्य पर एमएलसी राठौड़ के निलंबन की मांग करते हैं।
आपको बता देें कि कर्नाटक में बिल्कुल इसी तरह की घटना 2012 में हुई थी। उस दौरान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तीन मंत्री मोबाइल पर पोर्न देखने हुए कैमरे में कैद हो गए थे। इस दौरान सत्तारूढ़ दल भाजपा को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ही तीनों आरोपियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था।