Monday, October 14, 2024
Uncategorized

4 लाशो के जिम्मेदार 5 रिश्तेदार, पुलिस कार्यवाही पर सबक नज़र

उज्जैन नागदा रेलवे ट्रैक पर नई खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पुरुष व तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पिता सहित तीन बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है चारों के शव सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। पुलिस मौके पर पहुँची हैं और आशंका जताई जा रही हैं कि ट्रेन से कटकर सुसाइड किया गया है।

रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत शव पड़े हुए देखकर लोगों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस जीआरपी मौके पर पहुंची व रेलवे ट्रैक से शवों को उठाकर पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस को ट्रेन से कटकर सुसाइड करने की आशंका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की शिनाख्त एक पिता व तीन बेटियों के रूप में हुई है यह पूरा परिवार गोयला बुजुर्ग उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है मृतकों की शिनाख्त रवि पांचाल उसकी बेटी अनामिका, आराध्या और अनुष्का के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच मे ट्रेन के सामने कटकर सामूहिक आत्महत्या करने की आ रही है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

जिन बेटियों को बड़े नाज से पाला, उन्हीं को साथ लेकर अभागे पिता ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। हादसे में चारों की मौत हो गई। घटना, उज्जैन–नागदा रेल खंड पर बुधवार को हुई। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में पांच रिश्तेदारों पर परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान 34 वर्षीय रवि पांचाल निवासी संजय नगर और उसकी बेटियों अनामिका ([12)], आराध्या ([9)] और अनुष्का ([7)] के रूप में हुई है।

सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। स्वजन ने बताया कि रवि फर्नीचर बनाने का काम करता था और पत्नी सुनीता व तीन बेटियों के साथ रहता था। उसका ब़़डा भाई सुरेश अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
पांच लोगों ने मेरा जीना दुश्वार कर दिया

रवि ने खुद के आधार कार्ड की फोटो कापी पर सुसाइड नोट में लिखा, मेरा जीना पांच लोगों ने दुश्वार कर दिया है। उन्होंने ब़़डे भाई सुरेश, भाभी सीमा, सीमा के भाई मनोज, सीमा के पिता गंगाराम और रिश्तेदार गोविंद के नाम लिखे हैं। यह भी लिखा है कि उसकी बेटियों को भी परेशान किया जाता है। रवि ने आशा नाम की महिला का भी जिक्र किया है। लिखा है कि आशा के साथ जबर्दस्ती की जाती है। मैंने रोका तो मुझे बदनाम कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। आशा मृतक की भाभी सीमा की रिश्तेदार है। मामला अवैध संबंध से भी जुड़ा लग रहा है। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच और स्वजन के बयान के बाद आत्महत्या के कारण स्पष्ट होंगे।
रवि के पास आई थी आशा
नाम न छापने की शर्त पर रवि के एक स्वजन ने बताया कि गांव करनावट निवासी विवाहित महिला आशा करीब आठ दिन पूर्व रवि के पास आई थी। उधर, आशा के पति महेश ने उन्हेल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बाद में समाजजन व परिवार के लोगों ने मामले में समझौता करवा दिया था। महिला आशा का पति उसे लेकर वापस चला गया था। इसको लेकर ही रवि व परिवार के बीच विवाद चल रहा था।

Leave a Reply