Loksabha Election 2024: यूपी में भी टूटा INDIA! सपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस के दावे वाली सीटों पर भी उतार दिए कैंडिडेट
यूपी में भी टूटा INDIA! सपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस के दावे वाली सीटों पर भी उतार दिए कैंडिडेट
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. ये वो सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस ने दावा ठोका था. अब जानकार यूपी में गठबंधन टूटने की बात कह रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी
ये वो सीटें हैं, जहां कांग्रेस ने दावा ठोका था, जिसके बाद गठबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं
पश्चिम बंगाल, बिहार के बाद अब इंडी गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी टूटता नजर आ रहा है. 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद समाजवादी पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी. ये वो सीटें हैं, जहां कांग्रेस ने दावा ठोका था. जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेशर पॉलिटिक्स है. यही वजह है कि अखिलेश यादव अमेठी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि अब गठबंधन टूट चुका है.