Friday, September 20, 2024
Uncategorized

पश्चिम बंगाल बना रणक्षेत्र:भाजपा नेता की हत्या,ममता को बड़ा फायदा,गिरफ्तारी ,राष्ट्रपति शासन से

ममता बनर्जी ने जो भी ऊंचाई राजनीति में हासिल की है वो जेल जाने से की है,ममता बनर्जी का हमेशा प्रयास रहा है कि किसी तरह गिरफ्तार हो कर शहीद कहलाये
पूर्व वरिष्ठ पश्चिम बंगाल नेता

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हिंसा का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। बीजेपी (BJP) ने दक्षिण दिनाजपुर में अपने बूथ अध्यक्ष स्वाधीन राय की हत्या का आरोप सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के गुंडों पर लगाया है। बीरभूम जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सभा में शामिल होने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग का आरोप भी टीएमसी पर लगा है। साथ ही काँचरापाड़ा में अपने कार्यकर्ता बाप्पा घोष की दुकान में आग लगाने का आरोप भी बीजेपी ने सत्ताधारी दल पर लगाया है।
दक्षिणी दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में स्वाधीन राय एक सुनसान जगह पर मृत मिले। 45 साल के राय सब्जी कारोबारी और बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे। उनके शव के पास ही उनकी बाइक भी मिली। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बलुराघाट के बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने स्थानीय टीएमसी गुंडों पर राय की हत्या का आरोप लगाया है। टीएमसी के जिला नेताओं ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। टीएमसी के जिला संयोजक सुभाष चाकी ने बीजेपी पर गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी की भी मौत दुखद है। लेकिन इन दिनों बीजेपी नेता ऐसी हर घटना को राजनीति से जोड़ने की कोशिश करते है। मामले की जाँच हो रही है और हम चाहते हैं कि सच सामने आए।
बीरभूम जिले में आयोजित एक सभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की नानूर के शिमुलिया गॉंव के पास टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के वाहन पर कथित तौर पर पत्थर और देसी बम फेंके गए। पार्टी ने टीएमसी गुंडों की फायरिंग में अपने दो कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की बात भी कही है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर बताया है कि मुर्शिदाबाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी को कुछ विशेष वर्ग के असामाजिक लोगों ने घेर कर उस पर पथराव किया। बकौल विजयवर्गीय जब यह घटना हुई तब घोष की गाड़ी के पीछे ही एसपी की गाड़ी थी।
वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी कार्यकर्ता बाप्पा घोष की दुकान में आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया है, “काँचरापाड़ा नगरपालिका के 12 नम्बर वार्ड में TMC के गुंडों ने कायरों की तरह आधी रात को बीजेपी कर्मी बाप्पा घोष की दुकान में आग लगा दी। बीजपुर, भाटपाड़ा, नैहाटी, बैरकपुर, जगद्दल, नोआपाड़ा सब जगह TMC के गुंडे सत्ता हाथ से निकलते देख पागल हो रहे हैं।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से टीएमसी के गुंडों पर लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के आरोप लग रहे हैं। कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए बीजेपी नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर विधानसभा चुनाव करवाने की मॉंग भी कर चुके हैं।

Leave a Reply