फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। टीजर में दिखाया गया है कैसे केरल में 32000 महिलाएं गायब हो गईं। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।
इसी साल मार्च में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने रिलीज होते ही दुनियाभर में तहलाक मचा दिया था। इस फिल्म को लेकर भी देशभर में खूब बवाल मचा था। फिल्म में सच्ची घटनाओं को दिखाया गया था कि कैसे 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का नरसंघार किया गया था। एक ऐसी ही स्टोरी लेकर निदेशक सुदिप्टो सेन (Sudipto Sen) आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story)। हाल में मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर रिलीज किया था, जिसमें मुख्य किरदार के तौर पर अदा शर्मा (Adah Sharma) नजर आ रही हैं। टीजर में अदा काले रंग के बुरखे में नजर आ रही हैं।
विवादों में आ गई फिल्म
टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तगड़ा बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं। जारी किए गए टीजर में दिखाया गया है कि केरल में 32000 महिलाएं गायब हो गईं और अब वे अफगानिस्तान, सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं। वहीं फिल्म को लेकर कुछ यूजर्स फिल्म का जमकर विवाद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स का दावा
टीजर पर मचे वबाल के बीच फिल्म के मेकर्स का दावा है कि ‘फिल्म में केवल उन महिलाओं के साथ हुई साजिश और दर्द के पीछे की सच्चाई को दिखाया गया है’। हालांकि, यूजर्स इस फिल्म को लेकर भी बायकॉट चलाने की मुंहिम में लगे हैं। ये टीजर कवल 58 सेकेंड का है, जिसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है, जो नर्स बनने का सपना देखती थी।
क्या दिखाया गया है टीजर में?
टीजर में दिखाया गया है कि उस लड़की को उसके घर से अगवा कर लिया जाता है और अब वो ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ से ‘फातिमा बा’ बन चुकी है। साथ ही वो आईएसआईएस आतंकवादी (ISIS Terrorist) के रूप में अफगानिस्तान की जेल में बंद है। ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ से ‘फातिमा बा’ बनी इस महिला का किरदार ही अदा शर्मा फिल्म में निभा रही हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
कई यूजर्स ऐसे में जिन्होंने फिल्म का जमकर विरोध करते हुए लिखा कि ‘‘द केरल स्टोरी‘ की कहानी फेक प्रोपगंडा है और राज्य को बदनम करने की साजिश है’। इसके अलावा कई यूजर्स का कहना है कि ‘‘द कश्मीर फाइल्स‘ की तरह एक और फिल्म सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है’। बता दें कि ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।