Monday, December 23, 2024
Uncategorized

हिंदू युवक ने बहन के पीछे पड़े मुसलमान को घर में घुस कर,गोलियों से छलनी किया

 

 

कुशीनगर के प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के मामले का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर:जिले के कप्तानगंज कस्बे में पांच दिन पहले एक युवक (इसराफिल) के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. केस में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी समेत पांच लोगों को इंद्रपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान शनी शर्मा उर्फ यशवन्त शर्मा, कुलदीप साहनी उर्फ बोतल, अमन यादव, विशाल चौधरी और अंकित यादव रूप में हुई. एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि अभियुक्त शनि शर्मा की बहन और इसराफिल में प्रेम-प्रसंग था. इसी कारण आरोपियों ने इसराफिल हत्या कर दी थी.

विस्तार

के कुशीनगर मे हुई युवक इसराफिल की हत्या अफेयर के फेर मे लड़की के भाई शनि शर्मा ने साथियो संग मिलकर की थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 5 क़ातिल जेल भेज दिए है।
5 दिन पहले कप्तानगंज क़स्बा निवासी जमीर अहमद के बेटे इसराफिल को कुछ लोगो ने घर मे घुसकर गोलियों से भून दिया था।
मुख्य हत्यारोपी शनि शर्मा की बहन रजनी और इसराफिल का कई साल से अफेयर था.. दोनों जल्दी ही शादी करना चाहते थे.. शनि ने कई बार समझाया मगर युवक नहीं माना तो शनि ने अपने साथी कुलदीप साहनी, अमन यादव, विशाल चौधरी और अंकित यादव के साथ मिलकर इसराफिल की हत्या कर दी थी। अब सभी 5 आरोपी पकडे गए।

Leave a Reply