Thursday, November 27, 2025
Uncategorized

माफी मांगी सैफ अली खान ने अपनी बदतमीजी पर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब एक बार फिर नेगेटिव रोल के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही निर्देशक ओम राउत के साथ फिल्म ‘आदिपुरूष (Adipurush)’ में लंकेश यानी रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण लोगों की भावनाएं आहत हो गई और सैफ लोगों के निशाने पर आए गए. अब  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है.

सैफ अली खान ने एक बयान में कहा, ‘मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार में मेरे बयान से विवाद खड़ा हो गया और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरी ऐसी मंशा नहीं थी. मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली होगी.

सैफ अली खान ने कहा, ‘भगवान राम हमेशा से मेरे लिए नायकत्व के प्रतीक रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने वाली फिल्म है और पूरी टीम बिना किसी छेड़छाड़ के इस महापुराण को प्रस्तुत करने के लिए काम कर रही है.’

Leave a Reply