सोचिये पाकिस्तान और पाकिस्तान के सेना के लोग कितने बड़े C…. हैं
चीन ने रूस से s400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा और पाकिस्तान को उसने अपना HQ 9 एयर डिफेंस सिस्टम s400 से भी अच्छा बता कर बेच दिया
इन मूर्ख पाकिस्तानियों ने यह भी नहीं सोचा कि अगर HQ 9 s400 से अच्छा है तो चीन खुद क्यों s400 खरीद रहा है
और दूसरी महत्वपूर्ण बात s400 रूस यूक्रेन युद्ध में भी इतना शानदार परफॉर्मेंस नहीं दिखाई जितना शानदार परफॉर्मेंस उसने भारत में दिखाई
क्योंकि भारत में इसे भारतीय इंजीनियरों ने बहुत शानदार मोडिफिकेशन किया है
इसके अलावा भारत में चार लेयर की एयर सुरक्षा सिस्टम बनाया है जो अलग-अलग ऊंचाई पर नष्ट करने में सक्षम है
जैसे अगर कोई मिसाइल s400 से बच जाए तो उसे आकाश नष्ट कर सकता है आकाश से भी बच जाए तो एंटी एयरक्राफ्ट गन मोडिफाइड किए गए हैं उनसे नष्ट कर दिया जाता है उसके बाद एक नीचे लेयर का एयर डिफेंस सिस्टम है जो अगर इन तीनों से बच जाए तब वह उसे नष्ट करता है
और इन सबको को सेटेलाइट और रडार सिस्टम से जोड़ा गया है और इसमें इसरो के कई सैन्य सेटेलाइट की सबसे शानदार भूमिका रही है
1971 की लड़ाई में भारत की नौसेना ने कराची पोर्ट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था महीनो तक कराची पोर्ट धु धु करके चल रहा था और इस हमले के लिए भारत की नौसेना ने दो फ्रिग्रेट का इस्तेमाल किया था जो सोवियत संघ से खरीदी गई थी जो डिस्ट्रॉयर या यानी अटैक नहीं कर सकती थी वह सिर्फ डिफेंस ही कर सकती थी
लेकिन जब सोवियत संघ के राष्ट्रपति निकिता ख्रुश्चेव ने यह खबर सुनी तब वह खुद भारत उन मोडिफाइड फ्रिग्रेट को देखने आए थे कि आखिर भारत के इंजीनियरो ने उसमें क्या मोडिफिकेशन किया है कि उन्होंने उसे इतना खतरनाक अटैकर बना दिया है
और जब वह मोडिफाइड फ्रिगेट को देखें तब वह इतने प्रभावित हो गए की शिपयार्ड जहां उन्हें मोडिफाइड किया गया था वहां से 15 इंजीनियर को सोवियत संघ ले जाकर उन्होंने अपने सोवियत इंजीनियर को ट्रेनिंग देने के काम पर लगाया था