Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

बराक ओबामा ने लिखा: राहुल गांधी नर्वस नेता,जुनून की कमी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब में भी राहुल को लेकर कुछ इसी तरह की टिप्पणी की गई है. ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A promised Land) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जिक्र करते हुए उनमें योग्यता और जुनून की कमी बताई है.

नर्वस और बेडौल गुणवत्ता
बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी किताब में लिखा है, ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है.’ उन्होंने राहुल गांधी को ‘नर्वस और बेडौल गुणवत्ता वाला’ भी बताया है.

मनमोहन की तरीफ
इसके अलावा बराक ओबामा ने अपनी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का भी जिक्र किया है. मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘उनमें एक तरह की अगाध निष्ठा है.’ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी किताब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते जो बाइडेन (Joe Bidne) समेत कई अन्य नेताओं का भी जिक्र किया है.

 

Leave a Reply