सज्जन जिंदल की गिनती देश के चुनिंदा बिजनेसमैन में होती है. महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर पेश है रिपोर्ट.
एक महिला डॉक्टर ने देश के मशहूर उद्योगपति सज्जन जिंदल पर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में जिंदल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि वह जिंदल से विदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी. इस मुलाकात के बाद उनकी आपस में बातचीत शुरू हुई. इस नजदीकी का लाभ उठाकर जिंदल ने उसके साथ बलात्कार किया था. बलात्कार की यह घटना जनवरी, 2022 में हुई थी, जिसकी FIR अब दर्ज हुई है.
वीआईपी बॉक्स में क्रिकेट मैच देखते समय हुई मुलाकात
पीड़ित महिला ने मुंबई पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि साल 2021 में वह अपने भाई के साथ विदेश में एक जगह वीआईपी बॉक्स में क्रिकेट मैच देख रही थी. उसी दौरान उसकी और सज्जन जिंदल की मुलाक़ात हुई थी. महिला के आरोपों के मुताबिक, जिंदल ने उसके साथ मुंबई के बीकेसी स्थित जेएसडब्ल्यू के ऑफिस के पेंटहाउस दिखाने के बहाने बलात्कार किया. महिला के साथ यह दुष्कर्म 24 जनवरी 2022 को हुआ था. महिला इस संदर्भ में लिखित शिकायत इसी साल के फ़रवरी महीने में BKC पुलिस को की थी पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी.
सज्जन जिंदल से पीड़िता की कैसे बढ़ी नजदीकियां!
विदेश में पीड़िता के साथ हुई मुलाकात के बाद ,पीड़िता और सज्जन जिंदल के बीच मुंबई भी बिजनेस के सिलसिले में मुलाकात शुरू हो गई थीं. पीड़िता के आरोप के मुताबिक, जिंदल अपने मैसेज में पीड़िता के लिए बेबी और बेब जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगे. साथ ही उसे होटल में मिलने का आग्रह करने लगे. पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, सज्जन जिंदल के कहने पर पीड़िता ने 24 दिसंबर 2021 को होटल ताज लैंड्स एंड में एक सुइट बुक किया, जहां पर दोनो की मुलाकात हुई.
पीड़िता के मुताबिक, सज्जन जिंदल ने उसे बताया कि उनके अपनी पत्नी के साथ अच्छे रिलेशन नहीं हैं. इस वजह से उन्हें प्यार नहीं मिल पा रहा है पर समाज और बच्चों की तरफ़ देखकर वो पति पत्नी के रिश्ते को आगे लेकर चल रहे है. इसके बाद दोनों में काम की बातचीत हुई और जिंदल ने उसे अपने भाई को उसके संपर्क में रहने के लिए कहा. पीड़िता ने कहा कि इसके बाद जिंदल मैसेज में कहने लगा कि वो उसमे बहुत इंटरेस्टेड है और Kiss की इमोजी भेजना शुरू कर दिया. धीरे धीरे जिंदल ने पीड़ित को शादी का झांसा देकर नजदीकी बढ़ाई और फिर उसके साथ बीकेसी स्थित अपने दफ्तर में जबरन यौन शौषण किया.
कैसे दर्ज हुई एफआईआर?
पीड़िता ने फरवरी महीने में बीकेसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद भी उसे FIR में तब्दील नहीं किया. इसके बाद पीड़ित ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इस आदेश पर अमल करते हुए अब पुलिस ने धारा 376 ,504 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है
सज्जन जिंदल की तरफ से मिल रही थीं धमकियां!
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सज्जन जिंदल की तरफ से उसे धमकियां भी मिल रही थीं. साथ ही शिकायत वापस लेने के लिए पैसे का लालच भी दिया जा रहा था.
कहां तक पहुंची है पुलिस की जांच?
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के बीकेसी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों समेत आला अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. जांच की जानकारी तो दूर मामले की एफआईआर से जुड़ी डिटेल पर भी बात करने से सभी बच रहे हैं. शुरुआत में पुलिस ने एफआईआर तक नहीं ली थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर तो ले ली गई है. फिर भी अभी तक किसी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.
महिला ने सेक्स नहीं करने दिया तो शादी का वादा कर बनाए संबंध, बाद में मुकरा: पूर्व कॉन्ग्रेस सांसद का भाई और अरबपति कारोबारी पर FIR
अरबपति कारोबारी और JSW समूह के एमडी सज्जन जिंदल पर एक अभिनेत्री ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। उन पर अभिनेत्री से जबरदस्ती मुंबई स्थित एक पेंटहाउस में बलात्कार करने का आरोप लगा है। इस मामले में FIR कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने अपनी FIR में बताया है कि वह और सज्जन जिंदल अक्टूबर 2021 में दुबई में एक आईपीएल मैच के दौरान VIP दर्शक बॉक्स में मिले थे। इसके बाद वह दोनों एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में जयपुर में मिले।
अभिनेत्री ने FIR में बताया है कि जब वह सज्जन जिंदल से दुबई में मिली थी उस दौरान उसका भाई भी वहाँ मौजूद था जो जिंदल के साथ भारत में कोई व्यापारिक सहयोग आगे बढ़ाना चाहता था। अभिनेत्री का कहना है कि उसका भाई दुबई में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।
अभिनेत्री का आरोप है कि इसके बाद सज्जन जिंदल और उसके बीच बातचीत बढ़ गई और इस बातचीत में सज्जन उसे ‘बेबी’ और ‘बेब्स’ आदि कहने लगे। धीरे-धीरे जिंदल अभिनेत्री से अकेले में मिलने का भी दबाव बनाने लगे। अभिनेत्री का कहना है कि जिंदल उनके साथ एक ‘रोमांटिक रिलेशनशिप’ बनाना चाहते थे।
अंग्रेजी समाचार मिड डे ने बताया है कि जिंदल ने इस अभिनेत्री से अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी साझा की थी। हालाँकि अभिनेत्री का कहना है कि उसने इस कार्ड से कोई खर्चा नहीं किया। इसके बाद बांद्रा स्थित ताज होटल में भी सज्जन जिंदल इस अभिनेत्री से मिले जहाँ उन्होंने अभिनेत्री के संबंध बनाने का प्रयास किया। हालाँकि अभिनेत्री ने इससे मना कर दिया।
अभिनेत्री का कहना है कि दिसम्बर 2021 में सज्जन जिंदल उसे एक ड्राइव पर लेकर गए और उसे एक बंगला, एक गाड़ी और उसके लिए एक नया कारोबार शुरू करने की पेशकश की। इस पर अभिनेत्री ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा। जिस पर सज्जन जिंदल ने हामी नहीं भरी।
सज्जन जिंदल लगातार अभिनेत्री से अन्तरंग संबंध बनाने को कहते थे लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उसने शादी से पहले इन सबकी अनुमति नहीं दी। जनवरी 2022 में सज्जन जिंदल ने अभिनेत्री को पेडर रोड स्थित अपना नया पेंटहाउस दिखाने के लिए बुलाया।
यहाँ सज्जन ने अभिनेत्री के साथ जबरदस्ती की और जब वह गुस्सा हो गई तो शांत करवाने के लिए वह शादी का वादा करने लगे। इसके बाद अभिनेत्री वहाँ से चली आई। अभिनेत्री का कहना है कि सज्जन जिंदल से जब उसने इस बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने उसका नम्बर ब्लाक कर दिया।
अभिनेत्री के मुताबिक, फरवरी 2023 में जाकर उन्होंने इस सम्बन्ध में शिकायत दी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का रास्ता अख्तियार किया और अब सज्जन जिंदल के विरुद्ध बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स थाने में FIR दर्ज की गई है। सज्जन जिंदल के विरुद्ध धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस FIR का एक पेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सज्जन जिंदल का नाम और शिकायत करने वाली अभिनेत्री की जानकारी लिखी हुई है। हालाँकि, Opindia इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सज्जन जिंदल भारत के प्रभावशाली कारोबारी परिवार से आते हैं। उनका परिवार स्टील, बिजली, खनन और अन्य कई सेक्टर से जुड़ा हुआ है। उनके भाई नवीन जिंदल कॉन्ग्रेस से दो बार सांसद रहे हैं। जिंदल विवाहित हैं और उनकी पत्नी संगीता जिंदल JSW फाउंडेशन की चेयरमैन हैं। उनका एक बेटा पार्थ जिंदल है।