Friday, March 14, 2025
Uncategorized

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत चुनाव आयोग में

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ”इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ. आज_बदलेगा_बिहार”. राहुल के इस ट्वीट पर विवाद हो गया है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ट्वीट कर आज मतदाताओं से बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट मांगने पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है.

बता दें कि बिहार में कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरी हैं, इसे महागठबंधन का नाम दिया गया है.राजद नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. वहीं बुधवार को राहुल गांधी पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में बिहार में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है. 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान हुआ है

Leave a Reply