Friday, November 7, 2025
Uncategorized

लाश पर राजनीति भारी पड़ी राहुल गांधी को,भाई ने मिलने से मना कर दिया,दलितों को भड़काने की कोशिश हुई फेल

‘मौत पर राजनीति मत करो राहुल गाँधी’: हरिओम वाल्मीकि के भाई ने कॉन्ग्रेस नेता से मिलने से किया इंकार, बताया- योगी सरकार की कार्रवाई से खुश
हरिओम वाल्मीकि हत्या राहुल गाँधी योगी कार्रवाई संतुष्ट
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुँचे राहुल गाँधी, मृतक के परिवार ने बताया योगी कार्रवाई से संतुष्ट (फोटो साभार : Amarujala & Jagran)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद अब सियासत गरमा गई है। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी शुक्रवार (17 अक्टूबर 2025) को मृतक के परिवार से मिलने के लिए फतेहपुर पहुँचे। हालाँकि, मृतक के भाई शिवम ने एक वीडियो जारी कर राहुल गाँधी पर सियारत करने का आरोप लगाया और मिलने से इंकार कर दिया। शिवम ने ये भी कहा कि हम योगी सरकार से संतुष्ट है।

राहुल गाँधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए- शिवम
शिवम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यह संदेश दिया है। उनका कहना है कि राहुल गाँधी को इस दुखद घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। परिजनों ने बताया कि वे सरकार की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

दरअसल, फतेहपुर प्रशासन ने मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी दी है। हरिओम की बहन कुसुम को स्टाफ नर्स की नौकरी मिली है, जबकि उनके भाई शिवम को समाज कल्याण विभाग के स्कूल में नौकरी मिली है। एडीएम एफआर अविनाश त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है।

राहुल गाँधी के खिलाफ पोस्टर जारी
राहुल गाँधी के फतेहपुर दौरे से पहले पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। शहर में उनके विरोध में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा, “जाति के नाम पर बाँटने की तुम्हारी ये कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।” अन्य पोस्टरों में यह भी कहा गया, “दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ।” हालाँकि, पोस्टर किसने लगवाए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply