Friday, November 7, 2025
Uncategorized

पप्पू फिर फेल,वोट चोरी में इसलिए नहीं दे रहा था शपथ पत्र,करारा चांटा सारे अर्बन नक्सलियों को

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला — विपक्ष के “वोट चोरी” नैरेटिव को करारा झटका! ⚖️

बिहार वोटर रोल रिवीजन केस में सुप्रीम कोर्ट ने ब्लैंकेट ऑर्डर देने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे “वोट चोरी” का पूरा नैरेटिव ध्वस्त हो गया है! 💥

कोर्ट ने ADR को फर्जी हलफनामा दाखिल करने पर जमकर फटकार लगाई, जबकि जस्टिस सूर्यकांत ने प्रशांत भूषण को दस्तावेज़ों की सत्यापन की कमी के लिए सख्त लहजे में चेताया। 😠

इतना ही नहीं, कोर्ट ने 20 और unverified हलफनामों को सुनने से भी इंकार कर दिया।

बेंच ने भारतीय चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं होंगी। 🇮🇳

👉 विपक्ष के “वोट चोरी” प्रचार को करारा झटका!
सच सामने है — अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी!

#SupremeCourt #VoteChoriFail #BiharCase #PrashantBhushan #ADR #ECI #TruthWins #DemocracyStrong

Leave a Reply