मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2021-22 को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। 17 दिसम्बर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को फटकार लगाते हुए एमपी पंचायत चुनाव पर स्थगन आदेश दिया है।
इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी 2022 को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है थी ओबीसी आरक्षण आधार पर पंचायत चुनाव नहीं करवाएं। निर्देश नहीं मानने की स्थिति में मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव रद्द भी किए जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पर स्टे लगने के बाद भोपाल के वार्ड दो, आठ और दस की 63 पंचायतों में भी चुनाव प्रभावित होंगे। शेष 47 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से चुनाव की अधिसूचना ही खंडित हो गई है। इसके चलते नए सिरे से चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी, या पूरा चुनाव ही स्थगित करना पड़ सकता है।
इधर, भोपाल जिला पंचायत चुनाव के पर्यवेक्षक पूर्व आईएस राजेश जैन की उपस्थिति में भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय रिटर्निंग आफिसर एसडीएम क्षितिज शर्मा एवं राजेश गुप्ता के समक्ष भोपाल जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 2 से हेमलता शैलेंद्र मीना ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भोपाल जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव में छह नामांकन पत्र भरे गए।
इन्होंने भरा पर्चा
भोपाल जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से प्रेमलता जीतेंद्र सिंह सोलंकी, वार्ड 10 से जगदीश प्रसाद मीना, वार्ड क्रमांक 1 से हरगोविंद मीना, वार्ड क्रमांक 7 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियंका गोयल ने और वार्ड क्रमांक 10 से सुनील कुमार जाट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इधर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए आरती यादव ने वार्ड क्रमांक 7 से नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि ओबीसी आरक्षित सीटों में चुनाव नहीं कराए जाने से भोपाल के तीन वार्ड वार्ड शेष सात वार्ड में चुनाव कराए जाएंगे।
अब तक ये हैं मैदान में
मध्य प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए अब तक 14 हजार 525 अभ्यर्थी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। शुक्रवार को आठ हजार 81 नामांकन जमा किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 186, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 695, सरपंच पद के लिए चार हजार 781 और पंच पद के लिए दो हजार 419 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए।