Friday, December 6, 2024
Uncategorized

रोहित यादव ने की आरती यादव की हत्या,सब तमाशा देखते रहे बीच सड़क पर

मुंबई से सटे वसई इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका की सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या का लाइव CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. घटना वसई ईस्ट चिंचपाड़ा इलाके में हुई है.

मृतक लड़की का नाम आरती यादव (उम्र 20) और आरोपी का नाम रोहित यादव है. आरोपी ने लोहे के रिंच (नट कसने वाला पाना) से सिर पर कई बार वार कर युवती की हत्या कर दी. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या देखने के लिए वहां काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने मृतक लड़की को नहीं बचाया.

बीच बचाव करने आए शख्स पर भी किया हमला
एक शख्स ने थोड़ा बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपी उस पर भी रिंच लेकर दौड़ गया. इसके बाद कोई भी लड़की को बचाने के लिए बीच में नहीं गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है. आरोपी और मृतक एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे. कुछ दिन पहले लड़की ने ब्रेक-अप कर लिया था.
दूसरे लड़के से रिलेशन का था शक
आरोपी लड़के को मृतक लड़की के ब्रेक-अप और किसी लड़के से संबंध होने की आशंका थी. इसलिए आरोपी युवक गुस्से में था और फिर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. उसने पीछे से आकर लड़की पर रिंच से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को वालिव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.

Leave a Reply