पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया डांस
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी हर तरह के दांव पेंच अपना रही है। ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार जिले के फलकटा में हो रही सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत की और वहां पर सबके साथ डांस भी किया।
इससे पहले भी ममता बनर्जी ने संगीत कार्यक्रम में भी डांस किया था। इस कार्यक्रम में लोक कलाकारों के इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी जानी-मानी संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम के साथ डांस करती दिखाई दीं। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कई कलाकारों का सम्मानित भी किया था।
इस कार्यक्रम में संगीतकार, गायक और नृत्य कलाकार शामिल थे। कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने संथाली डांसर बसंती हेम्ब्रम को भी सम्मानित किया और उनके साथ डांस करती नजर आईं। बता दें कि ऐसे कार्यक्रमों में ममता बनर्जी संगीतकारों या कलाकारों के साथ डांस करती तो नजर आ ही रही हैं ।