Friday, July 18, 2025
Uncategorized

(LIVE VIDEO) हिन्दुओ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ,मज़ार पर चादर चढ़ाने गए थे

 

कालू सैय्यद की मजार पर कुछ हिन्दू चादर चढ़ाने गए जिनको मुसलमानों ने दौड़ा कर पीटा,
साथ ही खुद के बाप को अपना बाप कहने की बात कही,दूसरे के अब्बा को नही।

दरगाह में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

जसपुर में एक दरगाह में मामूली बात को लेकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन लोग घायल हो गये.

जसपुर: शब-ए-बारात के मौके पर मजार पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजाविरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. धीरे-धीरे बात मारपीट में तब्दील हो गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. जिसमे गंभीर रूप से घायल एक युवक को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, जसपुर में पतरामपुर के पास कालू सैय्यद बाबा की दरगाह है. शब-ए-बारात के मौके पर आज मजार पर दरगाह पर इबादत करने आये जायरीनों और मजार के मुजाविरों में मामूली बात को लेकर नोकझोंक हो गई. जोकि बाद में मारपीट में तब्दील हो गई. नोकझोंक के बाद यहां जमकर लाठी डंडे चले. इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गये.
पढ़ें- देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी
घायलों को जसपुर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है. मारपीट में सोनू नाम के एक युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जसपुर कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

 

 

Leave a Reply