Wednesday, February 5, 2025
Uncategorized

मायावती को घेरने की कोशिश कांग्रेस की हुई बेकार,पूर्व मुख्यमंत्री से चापलूसी करवाई थी

बाबा साहेब अंबेडकर को तो दिया नही था,यहां सिर्फ चापलूसी करके वोट बैंक बढ़वाने का नाटक बन्द करे कांग्रेस
-बसपा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार को एक शिगूफा छोड़ा। हरीश रावत ने सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और मायावती दोनों ही प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। वहीं, बसपा ने इसे सार्वजनिक रूप से मूर्ख बनाने की रणनीति करार दिया। बसपा ने रावत को जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातों से मूर्ख मत बनाइये।
हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें।

हरीश रावत के ट्वीट के जवाब में बसपा ने कहा कि उनकी मांग केवल सार्वजनिक रूप से मूर्ख बनाने की रणनीति से ज्यादा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस की सरकारें बाबा साहेब आम्बेडकर को सर्वोच्च सम्मान देने में विफल रहीं। बसपा संस्थापक कांशीराम  और मायावती सहित अन्य बसपा नेताओं ने मांग भी उठाई थी। बसपा ने कहा कि हम लोगों ने कांशीराम के लिए भी इसी सम्मान की मांग की थी। लेकिन जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने इसके लिए कुछ नहीं किया। अब जब वे सत्ता में नहीं हैं तो ऐसी मांग कर रहे हैं।
भाजपा ने भी रावत को जवाब दिया है। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि जो लोग अदालती मामलों का सामना कर रहे हैं, उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान देकर रावत गलत मिसाल कायम करना चाहते हैं। भसीन ने सवाल किया कि जमानत पर बाहर किसी व्यक्ति को भारत रत्न सम्मान देना ठीक होगा?

भारत रत्न की हकदार हैं सोनिया और मायावती: कॉन्ग्रेस नेता हरीश रावत ने की केंद्र सरकार से माँग

कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत सरकार से कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को भारत रत्न देने की माँग की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी माँगें रखते हुए रावत ने कहा कि सोनिया गाँधी और मायावती ने महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।

अपने फेसबुक पोस्ट में हरीश रावत ने लिखा, “आदरणीय सोनिया गाँधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊँचाई व गरिमा प्रदान की है, आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है, भारत सरकार को चाहिए कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें।”

राज्य के बसपा नेतृत्व ने उनकी माँग को ‘जनता को बेवकूफ बनाने’ की तकनीक करार दिया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि क्या सोनिया गाँधी को भारत रत्न देने से रावत चाहते हैं कि सम्मान किसी ऐसे को दिया जाए जो जमानत पर है? उन्होंने कहा कि ऐसी माँग रखकर वह किस तरह की मिसाल कायम करना चाहता हैं? यह कभी नहीं होगा।

Leave a Reply