Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

लव जिहादी एक,शिकार दो

लव जिहाद का ये मामला अमरोहा जिले से आ रहा है. यहां एक सपा नेता पर एक हिंदू युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. युवती का कहना है युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया वहीं अब दूसरी हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज कर ली है. पीड़िता ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या की बात भी कही है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गजरौला इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक हिंदू युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि सपा नेता जाफर मलिक (SP Leader Zafar Malik) पुत्र शाह हसन निवासी गांव डयोटी पर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी इलाके में क्लीनिक का संचालन करता है.

दूसरी हिंदू युवती से रचाई शादी

युवती के मुताबिक जाफर मलिक समाजवादी पार्टी से जुड़ा है, वह उसे चुनाव लड़वाने का वादा कर उसके साथ सोता था. पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता ने दूसरी हिंदू युवती दीपशिखा से कोर्ट मैरिज कर ली है. वीडियो में युवती जहर की बोतल दिखाकर आत्महत्या करने की भी बात कह रही है.

शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

युवती के मुताबिक वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाने जा रही कि सपा नेता जाफिर ने उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी छीन ली और फरार हो गया.

पुलिस ने रेप समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

शुक्रवार को युवती ने थाने पहुंचक आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. शिकयत पर पुलिस ने आरोपी सपा नेता एवं क्लीनिक संचालक जाफिर मलिक, पिता शाह हसन, चाचा जाकिर, यामीन, तहेरा भाई शोएब व गढ़मुक्तेश्वर निवासी महिला दीपशिखा के खिलाफ दुष्कर्म, लूटपाट, जान से मारने की धमकी, मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं एफआइआर दर्ज कर ली है.

इससे पहले भी राखी बंधवा कर एक समाजवादी नेता ने मुंहबोली बहन की इज्ज़त लूट ली थी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म (Shahjahanpur Dalit Gangrape) का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान के भाई ने अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग करके दलित महिला से गैंगरेप किया. उसने पीडि़ता की ननद को भी लव जिहाद का शिकार भी बनाया. वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़िता को धर्मांतरण के लिए धमकी की, उसने कहा कि अगर तू मुसलमान नहीं तो बनी तो तेरा वीडियो इतनी जगह वायरल कर दूंगा कि शर्म से ही मर जाएगी. पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष उसके भाई व साथी के खिलाफ एससी-एसटी समेत कई धाराओं मे केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कालोनी का बताया जा रहा है. जहां निवासी शिवम सक्सेना ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है, इसी सिलसिले में उसके घर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान का चचेरा भाई कफील अहमद का आना-जाना था. पीड़ित के मुताबिक वह कफील को अपना काफी करीबी दोस्त मानता था उसकी बहन वैशाली उर्फ शालू कफील को राखी बांधती थी, कफील भी उसे बहन कहकर बुलाता था, लेकिन कफील की नजर किसी औऱ चीज पर ही थी.

जिससे राखी बंधवाता था उसी को लव जिहाद में फंसाया

सपा जिलाध्यक्ष का भाई जिसे बहन का कहता था उसी पर उसकी नीयत खराब हो गई. कफील ने धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया व ब्रेनवॉश कर बीती 12 तारीख को अगवाकर उससे शादी कर ली. कफील की नजर शालू के साथ साथ उसकी भाभी झिलमिल पर थी. अपनी हवश पूरी करने के लिए उसने शालू पर दबाव बनाया कि वह झिलमिल का अश्लील वीडियो बनाकर उसे दिखाए. आरोपी ने डरा-धमकाकर शालू ने अश्लील वीडियो बनवा लिया. यह वीडियो उसने अपना भाई औऱ सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान को भी भेजा.

अश्लील वीडियो से पत्नी का शारीरिक शोषण

अश्लील वीडियो के जरिए कफील झिलमिल को ब्लैमेलिंग करने लगा. उसने धमकी दी कि अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाए तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा. सामाजिक लोकलाज के भय से पीड़िता आरोपी की बात मानने को मजबूर हो गई और कफील अपने दोस्त दुर्गेश के साथ मिलकर झिलमिल का शारीरिक शोषण करने लगा. आरोप है कि पीड़ित युवक की पत्नी का जेवर व अलमारी में रखे 7300 रुपये भी कफील ने छीन लिए. विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने व फर्जी मुकदमे में फँसवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी.

मुसलमान नहीं बने तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा

पीड़िता ने यह बात अपने पति शिवम से भी काफी दिन तक छिपाकर रखी. एक दिन सपा जिलाध्यक्ष ने शिवम और उसकी पीड़िता पत्नी को अपने घर मिलने के लिए बुलाया. पीड़िता परिवार उनके घर गया तो कफील अहमद वहां पहले से ही मौजूद था. तनवीर खान ने पीड़ित शिवम से कहा कि अगर तुम लोग मुस्लिम धर्म नहीं अपनाते तो तुम्हारी पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा और शर्म से मर जाएगी. तहरीर के मुताबिक सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर तुम लोग धर्मांतरण नहीं करते तो तुम्हारी इतनी बदनामी करेंगे कि जिले में रह नहीं पाओगे.

धर्मांतरण नहीं किया तो मरवा दूंगा

सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि मेरे पास इतने गुंडे और माफिया हैं कि तुम्हारें पूरे परिवार को मरवा दूंगा या फर्जी मुकदमें लदवाकर जेल भिजवा दूंगा अगर तुम मुसलमान नहीं बने. पीड़िता का आरोप है कि सपा जिलाध्यक्ष ने इस दौरान उससे जातिसूचक शब्द भी कहे.

पीड़ित शिवम ने आज यानि कि बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान, भाई कफील अहमद और उसके दोस्त दुर्गेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 379, 392, 504,,506 व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Leave a Reply