छिंदवाड़ा, जिले में बुधवार को छह ब्लाक में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ। जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का बोलबाला रहा। परासिया, छिंदवाड़ा, तामिया और हर्रई में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, वहीं बिछुआ और अमरवाड़ा में भाजपा और गोंगपा समर्थित प्रत्याशियों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इस प्रकार छह जनपद में से चार पर कांग्रेस समर्थितों ने कब्जा जमाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने इसे कांग्रेस की कामयाबी बताया है। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में संगीता तिरगाम अध्यक्ष और अश्विनी रघुवंशी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। वहीं तामिया में पुष्पा परतेती अध्यक्ष और सुधीर उईके उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। परासिया में अर्चना आम्रवंशी अध्यक्ष और जमील खान उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। बिछुआ में सतीश भलावी अध्यक्ष और निरंकुश नागरे उपाध्यक्ष, अमरवाड़ा में नीलेश कंगाली अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।
18 में से 10 मत मिलेः अमरवाड़ा में जनपद पंचायत अध्यक्ष को लेकर मतगणना बुधवार दोपहर को संपन्ना हुई। जिसमें 18 जनपद सदस्य में से गोंडवाना के नीलेश कंगाली को 10 मत प्राप्त हुए। तो वहीं कांग्रेस समर्थित को 8 मत प्राप्त हुए। भाजपा और गोंडवाना के गठबंधन के बीच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीलेश कंगाली विजयी हुए। कांग्रेस की तरफ से मदन उइके अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। नीलेश कंगाली और उर्मिला मसराम दोनों का ही गोंडवाना पार्टी और भाजपा के नेताओं ने फूल माला और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलेश कंगाली जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 से है, और वह भाजपा समर्थित प्रत्याशी थे परंतु बुधवार को मतगणना के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने रेस्ट हाउस में भाजपा और गोंडवाना प्रत्याशियों के समक्ष गोंडवाना पार्टी की सदस्यता ज्वाइन की। इसमें अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल थे।
1. जनपद पंचायत बिछुआ
अध्यक्ष-सतीश भलावी
उपाध्यक्ष -निरंकुश नागरे
2. जनपद पंचायत अमरवाड़ा
अध्यक्ष -नीलेश कंगाली
उपाध्यक्ष- उर्मिला हंसराम मसराम
3. जनपद पंचायत तामिया
अध्यक्ष- पुष्पा परतेती
उपाध्यक्ष – सुधीर उईके
4. जनपद पंचायत परासिया
अध्यक्ष -अर्चना आम्रवंशी
उपाध्यक्ष -जमील खान
5. जनपद पंचायत छिंदवाड़ा
अध्यक्ष -संगीता तिरगाम
उपाध्यक्ष- अश्विनी रघुवंशीT
6. जनपद पंचायत हर्रई
अध्यक्ष -कंचन उईके
उपाध्यक्ष -चंदू
79 पंचायतों में से 23 में निर्विरोध बने उपसरपंच
मोहखेड़। पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत 79 ग्राम पंचायतों के उपसरपंच के चुनाव हुए। 79 ग्राम पंचायतों में से 23 पंचायत में उपसरपंच निर्विरोध चुने गए. वहीं 56 पंचायतों में मतदान द्वारा उपसरपंच चुने गए। ग्राम पंचायत धगाड़ियामाल में सुकीराम, महलारीबाकुल में सरिता वाडिवा, बेलखेड़ा में प्रमिला वाडिवा, मुजावरमाल में मोहन भट्ट, सांवरी बाजार में प्रदीप सोनी, बिंदरई में अनारवती युवनाती, खुनाझिरखुर्द में राजू बिंझाड़े, बड़गोनाजोशी में कमलेश चंद्रवंशी, खैरवाड़ा में देवीलाल सरेआम, खुनाझिरकला में विनोद चंद्रवंशी, लोनिया में श्रद्धा इवनाती, तुर्कीखापा में राजू साहू, गोरेघाट में गंगाधर भूसारी, रजाड़ा में आत्माराम देशमुख, सारोठ में रामदास साहू, शक्करझिरी में रामनारायण गाड़रे, प्रधानघोघरी में चंदरलाल सीलू, मछेरा में रूपसिंह भोसोम, रजोलरैयत में बसू धुर्वे, डोडिया में शयामवती उइके, ग्वारा में सनकलाल दरशाम, जाखावाड़ी में देवेंद्र गाड़रे, हिवरावासुदेव में मीना देशमुख शामिल हैं।
आज होगा मोहखेड जनपद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
मोहखेड़। आज मोहखेड में विकासखंड में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 9 कांग्रेस, 11 भाजपा, 4 निर्दलीय, 1 गोंडवाना समर्थित प्रत्याशी जीता है। मोहखेड़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष का पद अनारक्षित मुक्त है। बता दें कि जनपद पंचायत के 25 वार्डों में अध्यक्ष पद के बहुमत के लिए 13 सदस्य चाहिए। ऐसे में कांग्रेस के पास 9 और भाजपा के पास 11 जनपद सदस्य जीतकर आए हैं। एक तरफ भाजपा को 2 और कांग्रेस को 4 जनपद सदस्यों की आवश्यकता है। ऐसे में 4 निर्दलीय और 1 गोंडवाना जनपद सदस्य जीते हैं।
विधायक विजय चौरे का कहना है कि हमारे पास बहुमत है, हम कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्ष बनाएंगे। जबकि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ का कहना है कि हमारे पास जनपद सदस्यों का पूर्ण बहुमत है, जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष बनना तय है।