Friday, November 7, 2025
Uncategorized

खान सर उर्फ फैजल खान क्यों डराने में लगा है,

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में खटास देखने को मिल रही है। इसी बीच, ‘खान सर’ के नाम से मशहूर फैज़ल खान ने एक ऐसा सवाल खड़ा कर दिया, जिसने भारतीयों के दिमाग में खलबली मचा दी।

खान सर ने अपने एक वीडियो में दावा किया—
“अगर अमेरिका से रिश्ते बिगड़ गए तो भारत में Gmail बंद हो जाएगा… और भारत घुटनों पर आ जाएगा! इतना ही नहीं, UPI, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसी ऐप्स भी ठप हो जाएँगी। यहाँ तक कि मोबाइल फोन तक नहीं चल पाएंगे!”

बस फिर क्या था… उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

लेकिन हकीकत क्या है? 🤔
सच्चाई यह है कि खान सर की बातें आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित हैं।
✅ UPI पूरी तरह NPCI (National Payments Corporation of India) के इंडियन डेटा सेंटर्स पर चलता है।
✅ इसका Gmail या गूगल सर्विस से कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है।
✅ अगर जीमेल बंद भी हो जाए, तो भीम, पेटीएम जैसी UPI ऐप्स पहले की तरह काम करती रहेंगी।
हाँ, एंड्रॉयड फोन्स पर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन खान सर का दावा पूरी तरह ग़लत है।

याद रखिए, NPCI को 2008 में रिज़र्व बैंक और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने बनाया था, ताकि पूरे भारत में डिजिटल लेन-देन सुरक्षित और आसान बने। आज भारत का UPI सिस्टम दुनिया के सबसे मजबूत और भरोसेमंद पेमेंट नेटवर्क में गिना जाता है।

तो असली सवाल ये है 👀
खान सर भारतीयों के मन में ऐसा डर क्यों फैला रहे हैं?
कहीं ऐसा तो नहीं कि वो अमेरिका की तरफ से ही “बैटिंग” कर रहे हों?

Leave a Reply