Saturday, March 15, 2025
Uncategorized

दिल्ली वालो को बिजली पानी का टुकड़ा डाल कर,ये किया केजरीवाल ने

 

Amitabh

सीएम केजरीवाल का सरकारी बंगला इस समय सुर्खियों में है,

Amitabh

घर के सिर्फ रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं,

Amitabh

घर की लॉबी से लेकर मीटिंग रूम तक की तस्वीरें हैं, जहां केजरीवाल अपने मेहमानों से मिलते हैं।

Amitabh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नया घर। घर का पता तो वहीं है, लेकिन पूरा का पूरा घर बदल गया है।

Amitabh

वो आलीशान घर है, जिसमें आम आदमी के मुख्यमंत्री रहते है, इनके घर में 42 हाउसकीपिंग स्टाफ है।

Amitabh

वो घर है, जिसमें 8 लाख के पर्दे लगे हैं, इसी घर में 4 लाख से भी महंगा कमोड लगा हुआ है।

Amitabh

केजरीवाल के सरकारी आवास में बड़ी-बड़ी बालकनियां, महंगी लाइट्स और आगे-पीछे बड़ा लॉन हैं।

Amitabh

इसमें बेहद आलीशान ड्राइंग रूम है, जिसमें महंगा सोफा लगा हुआ है।

Amitabh

केजरीवाल के आवास में भव्य कारीगरी वाले शीशे की रूफ टॉप भी है।

Amitabh

वहीं, घर के भीतर रिमोट कंट्रोल से खुलने वाले दरवाजे भी हैं।

Amitabh

तस्वीरों को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि कैसे घर की मरम्मत पर तकरीबन 45 करोड़ खर्च कर दिए गए।

Leave a Reply