सीएम केजरीवाल का सरकारी बंगला इस समय सुर्खियों में है,
घर के सिर्फ रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं,
घर की लॉबी से लेकर मीटिंग रूम तक की तस्वीरें हैं, जहां केजरीवाल अपने मेहमानों से मिलते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नया घर। घर का पता तो वहीं है, लेकिन पूरा का पूरा घर बदल गया है।
वो आलीशान घर है, जिसमें आम आदमी के मुख्यमंत्री रहते है, इनके घर में 42 हाउसकीपिंग स्टाफ है।
वो घर है, जिसमें 8 लाख के पर्दे लगे हैं, इसी घर में 4 लाख से भी महंगा कमोड लगा हुआ है।
केजरीवाल के सरकारी आवास में बड़ी-बड़ी बालकनियां, महंगी लाइट्स और आगे-पीछे बड़ा लॉन हैं।
इसमें बेहद आलीशान ड्राइंग रूम है, जिसमें महंगा सोफा लगा हुआ है।
केजरीवाल के आवास में भव्य कारीगरी वाले शीशे की रूफ टॉप भी है।

वहीं, घर के भीतर रिमोट कंट्रोल से खुलने वाले दरवाजे भी हैं।
