Friday, September 13, 2024
Uncategorized

12 साल की हिन्दू बच्ची हुई लगातार गैंगरेप की शिकार,राहुल प्रियंका सोनिया चुप,बलात्कारी हैं मोईद खान, राजू खान

उम्र महज 12 वर्ष, न दुनिया की समझ और न दुनियादारी की। जब तक दुनियादारी की समझ आती तब तक उसे इतना गहरा जख्म मिल गया जिसकी टीस का दर्द शायद ही कभी कम होगा। जी हां हम बात कर रहे है अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की एक ऐसी किशोरी की, जिसका पहले दुष्कर्म हुआ फिर इसका वीडियो बनाया गया और उसको दिखाकर लगातार यह सिलसिला चलता रहा। वह भी एक नहीं बल्कि दो दो लोग उसके साथ यह खेल खेलते रहे। अब मुद्दा खुला तो किशोरी 2 माह की गर्भवती है और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोग लामबंद हो आक्रोशित है तो पुलिस भी अब हरकत में है और दोनो नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई है। जिसमें से एक सपा का भदरसा नगर अध्यक्ष भी है।

12 year old girl pregnant after illegal relation with brother moves to high court for abortion 1704204816

यह पूरा मुद्दा थाना पूराकलंदर के भदरसा क्षेत्र का है। 12 वर्षीय पीड़ित किशोरी चार बहनों में सबसे छोटी है, भाई महज 6 साल का है तो पिता की मौत दो साल पहले ही हो चुकी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। पीड़ित किशोरी भी ढाई माह पूर्व मजदूरी पर दूसरे के खेत में धान लगा कर लौट रही थी तो बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया और बोला चलो तुम्हे बेकरी मालिक बुला रहे है। जब वह बेकरी पहुंची तो मोईद खान नाम के शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इल्जाम है कि जब मोईद खान दुष्कर्म कर रहा था तो उसके मोबाइल से राजू वीडियो बना रहा था और उसके बाद राजू ने भी दुष्कर्म किया और वीडियो दिखाते हुए किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद तो या सिलसिला आम हो गया और लगातार पीड़ित किशोरी के साथ यह दोनों लोग खेल-खेलते रहे। आरोपियों में से मोईद खान मदरसा में सपा का नगर अध्यक्ष है इसलिए लड़की उसके रसूख से डर गई और यह मुद्दा कब खुला जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ और चिकित्सक ने कहा कि वह दो माह की गर्भवती है।

इसके बाद अपनी बेटी को लेकर उसकी मां भदरसा चौकी पहुंची लेकिन यह चौकी इस मुद्दे में मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में ही है लिहाजा कारवाई के नाम पर बस पीड़िता की मां बस चक्कर लगाती रही। लेकिन इस मुद्दे की जानकारी जैसे ही निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों को पता चली और इन्साफ की आवाजे बुलंद हुई तो पुलिस भी हरकत में आ गई। सोमवार की शाम केस दर्ज हुआ।

वहीं मुख्य आरोपी मोईद खान की सम्बन्धी एक स्त्री सीधे तौर पर पीड़ित स्त्री और बीजेपी को उत्तरदायी ठहरा रहे है। उसका बोलना है कोई कह दे बलात्कार किया तो मान लिया जाएगा। उस लड़की के पीछे बीजेपी के नेता है जो दुश्मनी निकाल रहे है।

मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगों के साथ निषाद पार्टी और हिंदू संगठनों के लोगो की बैठक हुई और प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सीओ अयोध्या जब मौके पर पहुंचे तब भी नारेबाजी जारी रही। इस हंगामें के बीच ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों नामजद आरोपियों को अरैस्ट कर लिया। जबकि पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है और उसका डीएनए सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply