पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एटीएस ने सूचना के आधार पर सभी को ट्रेन से पकड़ा.
असम से सवार हुई 3 लड़कियां और उनका एक साथी दिल्ली जा रहे थे.
नई दिल्ली. असम रेलवे स्टेशन से एक युवक और तीन युवतियां ट्रेन में सवार हुए. उनका मकसद दिल्ली आना था. देश की राजधानी दिल्ली जैसे बड़े शहर में वो बसने के इरादे से घर से निकले थे. सब कुछ योजना के मुताबिक ही चल रहा था. इसी बीच जब ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धर दबोच. उनके ईरादे जानकर एक बार को पुलिस के भी होश उड़ गए. इन चारों को फिलहाल नजरबंद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने तीन महिलाओं सहित चार रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मूल रूस से म्यांमार की रहने वाली निवासी हैं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुकी थी. इनकी पहचान 21 वर्षीय अमीर हमजा, 19 वर्षीय मीना जहां, 22 वर्षीय सकुरा बेगम और 19 वर्षीय ओनारा बेगम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक “रोहिंग्या असम से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई तो उन्हें रोक लिया गया. 27 मार्च को पकड़े गए इन लोगों को लखनऊ एटीएस मुख्यालय ले जाया गया.