Friday, October 4, 2024
Uncategorized

मोहम्मद अकलू खान माँ से बोला सेक्स करने दो,नही बोलने पर बच्ची को आग में फेंक दिया

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की ही बेटी को आग में झोंक डाला। उस मासूम की कोई गलती भी नहीं थी। आरोपित अकलू खान बच्ची की माँ के साथ छेड़खानी कर रहा था और उससे अपने लिए ‘सेक्सुअल डिमांड्स’ रख रहा था। जब पीड़िता ने उसका कहा नहीं मना, तो उसने उसकी बेटी को निशाना बना लिया। बच्ची के पाँव बुरी तरह जल गए हैं।

मुजफ्फरपुर के ही सदर अस्पताल में उसका इलाज करवाया जा रहा है। ये घटना बोचहाँ थाना क्षेत्र की है, जहाँ शुक्रवार (जनवरी 29, 2021) को ये घटना हुई। महिला ठंड के कारण अपने घर के ही बाहर आग जला कर हाथ सेंक रही थी। तभी उसका नशेड़ी पड़ोसी वहाँ पर आ धमका। उसने नशे की हालत में ही महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके गोद से उसकी 3 महीने की बच्ची को झपट लिया।

इसके बाद आरोपित अकलू खान ने बच्ची को आग में फेंक दिया। इसकी वजह से बच्ची बुरी तरह जल गई। जल्दी-जल्दी में बच्ची के परिजनों ने किसी तरह मासूम को आग से निकाला और फिर उसे अस्पताल लेकर गए, जहाँ अभी भी उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने थाने पहुँच कर आपबीती सुनाई है। महिला ने शनिवार को एसएसपी के समक्ष भी न्याय के लिए गुहार लगाई। परिजनों ने आरोप लगाया कि थानेदार ने आपसी विवाद बता कर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया।

हालाँकि, एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज कर के पीड़ित परिवार का बयान भी ले लिया गया है। आरोपित का नाम अकलू खान है, जिसे बलात्कार का प्रयास किया था। पीड़िता का पति मिठनपुरा इलाके का रहने वाला है। वो साइकिल से फेरी का समान बेच कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। शुक्रवार को जब ये घटना हुई, तब वो काम के सिलसिले में बाहर ही था। शाम को ही अकलू ने मौके देखा और आ धमका।

Leave a Reply