Friday, September 13, 2024
Uncategorized

कटमुल्ले डाक्टर ने खेला नया खेल,सावधान हो जाओ

गाजियाबाद में शख्स ने धर्म बदलकर हिंदू लड़की से की शादी.
पुलिस ने आरोपित डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
गाजिायाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में धर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक मुस्लिम शख्स ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी कर ली. यह पूरा मामला थाना कोतवाली का बताया जा रहा है, जहां धर्मांतरण करके शादी की बात सामने आई है. ओडिशा की निवासी डॉक्टर हर्षा से पहले मुस्लिम युवक ने नजदीकियां बढ़ाईं और फिर हिन्दू धर्म अपना कर शादी भी कर ली.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी अब्दुर्रहमान को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ओडिशा की रहने वाली एक हिंदू महिला से 2018 में शादी की थी. आरोपी ने हिंदू महिला को बाताया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और वह अब हिंदू बन गया है. फिर उसने हर्षा से शादी की और शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया. साल 2021 में दोनों को बेटा हुआ तो उसने उसका नाम मोहम्मद अली रखाऔर उसने मुस्लिम धर्म के अनुसार उसका सुन्नत भी करा दिया. सिर्फ शादी करने के लिए ही आरोपी ने अपने आप को हिंदू बताया था.

 

पीड़िता और आरोपी की मुलाकात नोएडा के हॉस्पिटल में हुई थी. ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी सांगविका सारंगी ने बताया, ‘मेरी बेटी हर्षा सारंगी ने यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई की. भारत आकर उसने नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब शुरू कर दी. यहां उसकी जान-पहचान सहकर्मी डॉक्टर अब्दुर्रहमान से हो गई, जो मेरठ जिले में शाहजहांपुर का रहने वाला था.’ पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Leave a Reply