Friday, November 7, 2025
Uncategorized

जबरदस्ती बोलो I LOVE MOHAMMAD,

बागपत में ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे को लेकर विवाद
बागपत जिले के थाना खेकड़ा क्षेत्र में एक कॉलेज में मजहबी नारेबाजी को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया. आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र को उसके ही कॉलेज के एक छात्र और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटा, क्योंकि उसने ‘I Love Mohammad’ बोलने से इनकार कर दिया था.

दरअसल, पीड़ित छात्र विशाल का कहना है कि आरोपी रिहान और उसके साथी अक्सर कॉलेज में छात्रों पर मजहबी नारे बुलवाने का दबाव बनाते थे. घटना के दिन भी रिहान ने अपने कुछ बाहरी साथियों को कॉलेज के पास मस्जिद पर बुलाया और रास्ता रोककर विशाल से ‘I Love Mohammad’ बोलने को कहा. जब विशाल ने मना किया, तो उसके साथ धक्कामुक्की और पिटाई की गई. इस घटना से कॉलेज के बाहर सड़क पर अफरातफरी मच गई.

पीड़ित छात्र के परिवार ने खेकड़ा थाने में रिहान और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर FIR दर्ज की गई है. हालांकि, मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते ही पुलिस ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट डालकर कहा- ‘I Love Mohammad’ बोलने को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. फिलहाल, मामले जांच की जा रही है प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज है.

Leave a Reply