आगरा में अब्दुल रशीद ने गर्भवती बीवी को उतारा मौत के घाट, 8 साल की बेटी की भी हत्या: 5 महीने पहले किया था तीसरा निकाह, घर में सड़ती मिली लाश
आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के खतौना में शबीना नाम की महिला और उसकी 8 साल की बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपित शबीना का शौहर अब्दुल रशीद बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में है। जानकारी के मुताबिक शबीना अब्दुल की तीसरी बीवी थी और अब्दुल, शबीना का दूसरा शौहर था।
हत्या का खुलासा 8 अप्रैल 2025 को उस वक्त हुआ जब घर से पड़ोसियों को लाश गलने पर बदबू आने लगी। सबने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर घर का ताला तोड़ा तो देखा माँ-बेटी का शव कंबल में लिपटा हुआ गल रहा था और उनके शरीर पर चोट के निशान थे।
पुलिस ने फौरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छानबीन में पता चला कि ये हत्या 6 अप्रैल को की गई थी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मृतिका शबीना का 5 महीने पहले ही आरोपित अब्दुल से निकाह हुआ था, और शबीना की पहले पति से उसकी आठ साल की बेटी इनाया थी। जानकारी के मुताबिक शबीना चार महीने की गर्भवती भी थी।