Saturday, December 7, 2024
Uncategorized

मौलवी ने किया,मदरसे में 20 नाबालिगों का बलात्कार,मौलवी 5 वक्त का नमाज़ी,दो बार का हाजी

मदरसे के मौलवी ने दीनी तालीम के बहाने 20 लड़कों से किया रेप, वीडियो बनाकर चुप रहने की दी धमकी

 

एक मदरसे के मौलवी ने वहां पर दीनी तालीम हासिल करने वाले 20 नाबालिग बच्चों के साथ दरिंदगी की। आरोपी ने बच्चों को धमकी भी दी कि अगर गलती से भी उन्होंने अपने घर में इसका जिक्र किसी से किया तो वो उन्हें मारेंगे।
बताया जा रहा है कि ये घटना रावलपिंडी शहर के नाला मुसलमाना स्थित जामिया फैजान-ए-खुशबू-ए-मदीना मदरसे की है। आरोप है कि इसी मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मदरसे के मौलवी ने न केवल रेप किया,बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया, ताकि बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर सभी पीड़ितों को अपनी जुबान बंद रखने की धमकी दी गई थी। पीड़ित बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फराज परवेज नाम के पाकिस्तानी हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में पीड़ित बच्चों को देखा जा सकता है। इसमें एक बच्चा बताता है कि वो जामिया फैजान-ए-खुशबू-ए-मदीना मदरसे में पढ़ता है। पहले वो किसी और उस्ताद से पढ़ते थे, लेकिन कुछ दिनों पहले एक नया उस्ताद आया है, जिसने उन सभी के साथ रेप किया। जब उन्होंने इसकी शिकायत मदरसे से प्रबंधक से की तो उसनेपहले तो कहा कि वो उसे मदरसे से बाहर निकाल देंगे, लेकिन फिर अगले ही दिन फिर से आरोपी उस्ताद की कक्षा में ही उन सभी को भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में यह कोई नई घटना नहीं है कि मदरसों के मौलानाओं और कादरी ने बच्चों के साथ बलात्कार किए हैं। न्यूज इंटरवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मदरसे नाबालिग छात्रों के यौन शोषण का सबसे सुरक्षित अड्डा बन चुके हैं।

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि इन अपराधियों को न केवल अपराधियों, बल्कि मजहबी नेताओं का भी संरक्षण मिला हुआ है। चूंकि मदरसे धार्मिक शिक्षा का केंद्र होते हैं, इसलिए इन अपराधियों को समाज में सम्मान भी मिलता है।पाकिस्तान के अधिकारियों पर भी अक्सर इस बात के आरोप लगते रहे हैं कि वे अक्सर इन पीडोफाइल को बचाते रहते हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि इन अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहता है।

Leave a Reply