Friday, September 13, 2024
Uncategorized

मोहम्मद अब्बासुद्दीन ने इलाज करने आई नर्स के कपड़ो में हाथ डाला,बाद में वही पुराना बहाना मुसलमान हूँ इसलिए,पांच वक़्त का नमाज़ी अब्बासुद्दीन

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया अब्बासुद्दीन, नर्स से ही करने लगा छेड़खानी: दी गंदी-गंदी गालियाँ, कोलकाता और हावड़ा के बाद बीरभूम की घटना

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक अस्पताल के अंदर नर्स के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। छेड़छाड़ का आरोप एक मरीज पर लगा है जिसका नाम अब्बासुद्दीन बताया जा रहा है। बुखार की दिक्कत बता कर भर्ती हुए अब्बासुद्दीन ने नर्स के दुर्व्यवहार शुरू कर दिया था। घटना शनिवार (31 अगस्त, 2024) की है। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है जिस पर जाँच की जा रही है। आरोपित पर कार्रवाई न होने पर अस्पताल के स्टाफ ने काम बंद करने की भी चेतावनी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना वीरभूम जिले के इल्लामबाजार की है। यहाँ शनिवार को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि घटना की रात अब्बासुद्दीन इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। वह स्ट्रेचर पर लाया गया था। उसके साथ तीमारदार के तौर पर उसके परिवार के अन्य सदस्य भी थे। इलाज के लिए अब्बासुद्दीन को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। थोड़ी देर बाद डॉक्टरों के निर्देश पर एक नर्स को ड्रिप चढ़ाने के लिए वहाँ गई।

आरोप है कि वार्ड में अब्बासुद्दीन ने नर्स के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। अब्बासुद्दीन की इस हरकत पर नर्स बेहद डर गई और विरोध किया। विरोध से भड़क अब्बासुद्दीन ने पीड़िता को गंदी-गंदी गालियाँ देना शुरू किया। नर्स वार्ड से लौट आई और अपने अन्य सहकर्मियों को इस घटना की जानकारी दी। अस्पताल के अन्य स्टाफ अब्बासुद्दीन की हरकत से खफा हो गए। उन्होंने मामले की तहरीर में पुलिस में दी है। आरोपित पर कड़ी कार्रवाई न होने पर उन्होंने काम बंद करने की चेतावनी भी दी है.

मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

बताते चलें कि अस्पतालों की महिला स्टाफ की सुरक्षा को ले कर पश्चिम बंगाल में इस समय आंदोलन जोरों पर है। राजनैतिक दलों से ले कर छात्र संगठनों ने महिलाओं की सुरक्षा बेहतर करने के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन RG कर मेडिकल कॉलेज की वारदात के बाद शुरू हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट तक ने अस्पतालों में काम करने वाली महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की नियुक्ति का आदेश दिया है।

Leave a Reply