Friday, January 3, 2025
Uncategorized

आतंकवादियों को भला ,सज्जन और अच्छा बताने की साजिश बालीवुड की, दाऊद इब्राहिम की नई चाल,जूते चाटने को मजबूर बिके हुए लोग

यात्रियों के साथ अंताक्षरी, फोन नंबरों का आदान-प्रदान, आतंकियों ने माफ़ी भी माँगी: कंधार विमान हाईजैक की ये कौन सी कहानी लेकर आ रहे अनुभव सिन्हा?

विवादित फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो कंधार हाइजैकिंग पर आधारित है। आतंकियों ने ‘इंडियन एयरलाइन्स’ के IC-814 विमान को हाईजैक किया था, जिसके बदले भारत को 3 आतंकियों को छोड़ना पड़ा था। इसमें एक मसूद अज़हर भी शामिल था, जिसका मुंबई से लेकर कई हमलों में इसके बाद हाथ रहा। इस एयरबस को 25 दिसंबर, 1999 को हाईजैक किया गया था। ये दिल्ली से काठमांडू जा रही थी। इस्लामी आतंकी संगठन हरकत-उल-मुजाहिद्दीन’ के 5 आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

भारत सरकार जो जिन 2 अन्य आतंकियों को रिहा करना पड़ा था, वो था अहमद उमर सईद शेख और मुस्ताक अहमद जरगर। क्रू मेंबर्स को मिला कर इस विमान में 185 लोग सवार थे, ऐसे में उनकी जान का सवाल था। इस पर आधारित वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे वरिष्ठ अभिनेता भी दिखाई देंगे। नेटफ्लिक्स पर ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ नाम से इसे रिलीज किया जा रहा है। इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। ये ‘फ्लाइट इन्टू फियर’ नामक पुस्तक पर आधारित है।

उस प्लेन के कैप्टन रहे देवी शरण और सृंजॉय चौधरी ने इस किताब को लिखा है। अनुभव सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता था और जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो वो ये नहीं कह सकते कि उन्हें ये पसंद नहीं आया, बल्कि हमें लगा कि इसके साथ कुछ और भी किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने हाइजैकिंग का ‘360 डिग्री दृश्य’ पेश करने का निर्णय लिया और फिल्म लेखक त्रिशांत श्रीवास्तव व पत्रकार एड्रिअन लेवी को इससे जोड़ा गया। अनुभव सिन्हा का कहना है कि इन सभी ने मिल कर रिसर्च किया।

अनुभव सिन्हा ने कहा कि इस दौरान वो तीनों गुनगुनाने लगे और तभी उनके दिमाग में एक अजीबोगरीब विचार आया। अनुभव सिन्हा ने दावा किया कि विमान में आतंकियों के साथ यात्रियों ने अंताक्षरी खेली थी, वो आपस में गले मिले थे और एक-दूसरे का फोन नंबर भी लिया था। उन्होंने दावा किया कि कैप्टन देवी शरण को चोट पहुँचाने वाले एक आतंकी ने माफ़ी तक माँगी थी। इससे उनके गर्दन पर निशान पड़ गया था, लेकिन उक्त आतंकी ने गले लगा कर उनसे माफ़ी माँगी।

बकौल अनुभव सिन्हा, हाईजैकरों ने कैप्टन से कहा था, “मैं आपके किसी काम आ सकूँ तो बताना।” इस वेब सीरीज को गुरुवार (29 अगस्त, 2024) को Netflix पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि मसूद का भाई इब्राहिम अज़हर भी हाईजैकरों में शामिल था। इन्होंने रूपिन कत्याल नामक एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर को मार डाला था, जो पत्नी रचना के साथ हनीमून पर जा रहे थे। भोपाल के बिल्डर दुर्गेश गोयल और उनकी पत्नी रेणु ने तो अगले एक दशक तक फ्लाइट की सवारी नहीं की। पूरे 175 घंटे तक आतंकियों और सरकार में मोलभाव चला था।

Leave a Reply