Friday, September 13, 2024
Uncategorized

प्रकाश राज जाहिल और कचरा है, आधी अधूरी जानकारी लेकर आता है,अपने मालिक की तरह

कांग्रेस के दलाल प्रकाश राज का एक बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

उन्होंने कहा है : इंडोनेशिया में 90% आबादी मुसलमानों की है. 2% हिन्दू हैं और 11 हज़ार मंदिर हैं. वहां पर हमने कभी दंगा फसाद नही होते हुए सुना. क्यों कि वहां RSS नही है.

अब आप सच्चाई जानीये

इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा द्वीपीय देश है

यानी वहां करीब 17000 से ज्यादा द्वीप हैं और यह दीप काफी दूर-दूर तक फैले हैं और एक दीप है जिसका नाम है बाली

इंडोनेशिया के जो 2% हिंदू है है वह सिर्फ इसी बाली द्वीप पर रहते हैं और इंडोनेशिया के जो 11000 मंदिर है वह सिर्फ इसी बाली द्वीप पर है क्योंकि यह सारे मंदिर नवी शताब्दी से लेकर 13वीं शताब्दी का है इसीलिए इन्हें यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में रखा गया है और इंडोनेशिया के इन हिंदू मंदिरों से और बाली के हिंदुओं से इंडोनेशिया को कुल जीडीपी का 15% आय प्राप्त होता है जो टूरिज्म से आता है

इंडोनेशिया में अगर सबसे ज्यादा शांति है तो सिर्फ बाली द्वीप पर है क्योंकि यहां हिंदू रहते हैं

अब जरा आप इंडोनेशिया में जो इस्लामी आतंकी संगठन है उनके नाम जानिए

Komando jihad
Jemaah islamiyah
Jamaah ansharut
Laskar jijad
Mujahideen tanah runtuh
Indonesian mujahideen council
East indonesia mujahideen
West indonesia mujahideen
Abu uswah network
Darul islam indonesia
Turkistan islamic jihad
Mujahedin kompak
Jamaah ansharut daulah

अब सोचो इंडोनेशिया में कितने इस्लामिक आतंकवादी संगठन है

इसके अलावा 2002 बाली बम ब्लास्ट में 202 लोगों की मौत हुई थी और इसमें ब्रिटेन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक तथा बाली के हिंदू मारे गए थे

इस घटना में 40 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था सब के सब मुस्लिम आतंकी थे और उनका यह कहना था कि क्योंकि इंडोनेशिया मुस्लिम बहुमत वाला देश है इसीलिए वह नहीं चाहते थे बाली द्वीप पर हिंदू रहे और वह बाली के हिंदुओं को या तो मुस्लिम बनाना चाहते हैं या या मारना चाहते हैं

इसलिए उन्होंने बाली में 12 रिजॉर्ट में बहुत खतरनाक बम रखे थे लेकिन सिर्फ एक रिसॉर्ट में ही ब्लास्ट हो पाया बाकी के जो बम थे वह टेक्निकल खराबी की वजह से ब्लास्ट नहीं हो पाए

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूतावास के सामने ब्लास्ट किया गया था 2004 में एक भीषण कार बम ब्लास्ट जकार्ता में हुआ था और बम ब्लास्ट के साथ कर सुसाइड जैकेट पहने आत्मघाती हमलावर शहर में ब्लास्ट किए थे जिसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए थे उनके निशाने पर ग्रीक एंबेसी थी

उसके बाद 2009 में फिर से जकार्ता में बम ब्लास्ट हुआ था जो सीरियल बम ब्लास्ट था उसके बाद जकार्ता के 12 चर्च में 13 मई 2018 को इस्लामी आतंकियों द्वारा एक साथ हमला किया गया था जिसमें 1000 से ज्यादा ईसाई मारे गए थे

बाद में इंडोनेशिया सरकार में अमेरिका की मदद से आतंकियों पर कड़ी करवाई किया और एक बहुत बड़ा अभियान चलाया गया और इस अभियान में 3000 से ज्यादा इस्लामिक आतंकवादी मारे गए इंडोनेशिया में मुकदमा चलाया गया ना जेल भेजा गया बल्कि मिलिट्री कार्रवाई में आतंकियों को मारा गया

उसके बाद इंडोनेशिया सरकार मुस्लिम नागरिकों को खुश करने के लिए जिन द्वीपो पर मुस्लिम आबादी है वहां पर शरिया कानून लागू कर दिए सिर्फ बाली दीप को छोड़कर जहां हिंदू है वहां शरिया कानून नहीं लागू है वहां हिंदुओं को अपने रीति रिवाज का पालन करने का अधिकार है

तो इसीलिए जब कोई आठ फेल अभिनेता किसी तरह का बकवास करता है तो बिना सच्चाई जान उसके बकवास को शेयर मत करिए बल्कि आप लोग तथ्यों की जांच करिए

Leave a Reply