Friday, September 13, 2024
Uncategorized

2 महीने तक लगातार रेप,फिर कबूल करवाया इस्लाम,जिहादी गैंग सक्रिय

अमेठी में दो महीनों तक युवती के साथ अपहरणकर्ताओं ने दुष्कर्म किया। फिर उसके बाद युवती से जबरन शपथ पत्र पर सिगनेचर करा कर इस्लाम कबूल करवाया। पुलस पूरे मामले मं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Religious conversion case

अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ एक युवती का अपहरण कर दो महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती से जबरन एक कागज पर दस्तखत करा कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया। फिर किसी तरह पीड़िता अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग निकली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं अन्य दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

दो महीने तक दुष्कर्म, जबरन कराए साइन
दरसल यह पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ बीते 7 मई की रात में प्रधान पति देवराज गुप्ता, मुंशी रजा, मोहम्मद मंसूर और अब्दुल मजीद के सहयोग से आजाद नाम का एक युवक उस युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवती के साथ दो महीने तक दुष्कर्म किया। युवती से जबरन एक शपथ पत्र पर साइन कर उसे इस्लाम धर्म कुबूल करवाया। युवती किसी तरह आजाद के चुंगल से बच कर रामगंज थाने पहुंची।

तीन आरोपी गिरफ्तार
पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की , पुलिस ने युवती की शिकायत पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

‘तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे’
पीड़िता मनरेगा में मेट के रूप में कार्य करती थी जहां पर प्रधान के यहाँ आजाद,मुंशीराज,मोहम्मद मंसूर और अब्दुल मंजीत प्रधान पति से मिलने आता जाता था। वहीं प्रधान प्रतिनिधि की मदद से आजाद और अन्य लोगो ने मिल कर युवती को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया और युवती के साथ दुष्कर्म कर जबरन इस्लाम कुबूल करवाया। युवती को धमकी देते हुए कहा कि अगर इसकी शिकायत कही की तो तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे।

युवती 15 जुलाई को आजाद के चुंगल से भागकर किसी तरह अपने घर पहुँची। युवती का आरोप है कि, आजाद उसे सुलतानपुर जिले में किसी स्थान पर लेकर रहता था। वहीं पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई की रात में आजाद उसे सुल्तानपुर से अपने घर ढेमा लेकर आया। वह शौच के बहाने किसी तरह छुप-छुपा कर भाग कर अपने घर आई। अगले दिन 16 जुलाई को पीड़िता के पिता ने शिकायत की। थाना रामगंज पुलिस ने केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply