Friday, September 13, 2024
Uncategorized

70 साल का मौलाना पकड़ाया रंगे हाथ,8 साल की बच्ची से रेप करता,बोला बच्ची ने बहकाया

70 साल का मौलाना चच्चा, 8 साल की बच्ची का कपड़ा उतारा, खुद भी हो गया नंगा: पकड़ा गया तो मज़हब का वास्ता देकर हुआ फरार, UP पुलिस की 5 टीमें तलाश में

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 70 वर्षीय एक मौलाना पर 8 साल की नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश का आरोप लगा है। आरोपित मौलाना का नाम मुख़्तार है। उसे लोग मौलाना चच्चा नाम से भी बुलाते हैं। लोगों ने आरोपित को नग्न हालत में पकड़ लिया गया था लेकिन पंचायत कर मामले को निबटाने के चक्कर में आरोपित फरार हो गया। मुख़्तार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें अलग-अलग जगहों पर लगातार दबिश दे रही है। उसके रिश्तेदारों और परिजनों से भी पूछताछ चल रही है। घटना शुक्रवार (9 अगस्त 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कानपुर शहर के थानाक्षेत्र ग्वालटोली का है। यहाँ शुक्रवार को एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में महिला ने बताया है कि शुक्रवार की शाम 7:30 के आसपास उनकी 8 वर्षीया बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी मौलाना चच्चा नाम से चर्चित मुख़्तार ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाया। बच्ची उसकी बातों में आकर पास चली गई। मौलना बच्ची को गोद में लेकर बदनीयती से अपने कमरे में घुस गया। यहाँ उसने पीड़िता के कपड़े उतार दिए और खुद भी नंगा होकर रेप करने का प्रयास करने लगा।

आरोपित की इस हरकत से बच्ची बेहद डर गई। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बच्ची की चीखें सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने झाँक कर अंदर मौलाना मुख़्तार की करतूत देखी। आखिकरकार कुछ लोगों ने गेट को तोड़ दिया और अंदर घुस गए।

लोगों ने मौलाना को पकड़ा तो वह हाथ जोड़ कर खुद को छोड़ देने की दुहाई देने लगा। उसने मज़हब का वास्ता दिया तो कुछ लोग इस मामले को आपसी पंचायत के जरिए निबटाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच मौका पाकर मौलाना फरार हो गया।

कुछ ही देर बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुँच गई और मौलाना की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। मौलाना की तलाशी में पुलिस की 5 टीमें बनाई गई है। ये टीमें न सिर्फ मौलाना मुख़्तार के रिश्तेदारों और परिजनों से पूछताछ में जुटी हैं बल्कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी भी कर रही हैं।

कानपुर सेंट्रल के ACP ने बताया कि आरोपित पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। फिलहाल बच्ची स्वस्थ व सुरक्षित है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply